मोहम्मद आरिफ बने अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र प्रधान ने मोहम्मद आरिफ चौधरी को उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र प्रधान ने उत्तराखंड राज्य के शोषित, वंचित सफाई कर्मचारियों तथा समाज के अन्य गरीब व पीड़ित वर्गो की समस्याओं के प्रति उनकी सजगता, समर्पण व न्यायपूर्ण समाधानों उनके प्रयासों को देखते हुए अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाए हैं। और अपेक्षा की गई है कि दीन हीन, निर्धन वंचित वर्गों के उत्थान के साथ साथ संगठन की गरिमा व दायित्व के अनुरुप कार्य करते हुए समाज न्यायसंगत प्रयास करेंगे। यूनियन के उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे तथा जरुरतमंद को सहयोग प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ चौधरी ने पद ग्रहण के बाद कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य सफाई मजदूरों के जीवन स्तर को उठाना और उन्हें उनके अधिकार दिलाना है। वह अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाने का काम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह सदैव सफाई मजदूरों एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के उत्थान के लिए तत्पर रहेंगे। और सफाई कर्मियों के सामने आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या, चाहे वह काम के दौरान सुरक्षा की हो, उपकरणों की कमी, स्थायी नियुक्ति, स्वास्थ्य सुविधाएँ, या सामाजिक सम्मान का हो, वह प्राथमिकता के साथ तत्काल उन समस्याओं का निस्तारण कराएंगे। उन्होंने कहा कि सफाई मजदूर समाज को स्वच्छ रखने में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं, इसलिए उनका सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी पहली जिम्मेदारी है। इसके लिए संगठन विभिन्न विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द समाधान की दिशा में कार्य करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन सफाई कर्मियों में जागरूकता लाने, उनके बच्चों की शिक्षा, आर्थिक सहायता, कौशल विकास कार्यक्रम, तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ चौधरी ने सभी सफाई मजदूरों से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की समस्या को बिना संकोच संगठन तक पहुँचाएँ, ताकि समय रहते उचित कदम उठाएं जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा।











