देहरादून

उत्तराखंड चमोली पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई मासिक अपराध गोष्ठी

महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा के साथ अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। चमोली पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार (आईपीएस) द्वारा पुलिस कार्यालय गोपेश्वर स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें जनपद के समस्त थाना प्रभारियों स्था०अभि०इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार द्वारा सर्वप्रथम समस्त कर्मचारियों की समस्याएं पूछी गई। जिसमें उपस्थित कर्मचारियों ने अपनी समस्या पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा भरोसा दिलाया कि सभी की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित करते हुए थाना प्रभारियों को निम्न दिशा निर्देश दिए गए।

जिसमें सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव एवं मतगणना को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु बधाई देते हुए कहा गया कि सभी अधिकारीगण कर्मचारीगण द्वारा ड्यूटी के दौरान आपसी तालमेल व पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया जिससे लोकसभा चुनाव एवं मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

वहीं समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि थाने में नियुक्त कर्मचारियों की प्रत्येक महीने में मीटिंग लेकर उनके कार्य की समीक्षा करें तथा कर्मचारियों की व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किया जाना चाहिए। चार धाम यात्रा मार्ग पर आमजन के बीच सुरक्षित एवं भाई मुक्त माहौल बनाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा ना जाए साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा कार्यवाही में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत जनपद की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को भी ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी को आपदा उपकरणों को तैयारी हालात में रखने के भी निर्देश दिए गए ताकि किसी भी आपातकालीन या आपदा की स्थिति में कम से कम समय में बचाव एवं राहत कार्य को शुरू किया जा सके।

श्री बद्रीनाथ एवं श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा के दृष्टिगत ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारीगण कर्मचारीगण अपना आचरण अच्छा रखें तथा आचरण नियमावली के विरुद्ध कोई कार्य न करें ड्यूटी के दौरान समिति भाषा का प्रयोग करें तथा आपसी बातचीत के दौरान संयम बनाए रखें। राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (SGHS)योजना के तहत नई भर्ती रिक्रूट आरक्षी, फायरमैन, फायर महिला कर्मी एवं जिन अधिकारी कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड नहीं बनाए गए हैं उन्हें तत्काल अपने अपने गोल्डन कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिए गए।

वहीं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध खनन, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, ओवर स्पीड, स्टंटबाजी करने वालों तथा नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध प्रत्येक दिवस अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। सड़क दुर्घटना के प्रकरणों का डाटा, आई रेड एप, (इंटीग्रेटिड रोड ऐक्सिडेंट डेटाबेस) में समय का विशेष ध्यान रखते हुए अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया।
बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने तथा उक्त संबंध में प्राथमिकता के आधार पर व्यापक अभियान चलाते हुए यात्रा की दृष्टिगत होटल /ढाबा होम स्टे, आदि की नियमित चेकिंग की जाने हेतु निर्देश दिए गए। प्रगतिशील अपराधों, मासिक निरोधात्मक कार्यवाही, प्रगतिशील निरोधात्मक कार्यवाही महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराध, प्रगतिशील महिला उत्पीड़न आदि से संबंधित अपराधों का सर्किलवार/थाना वार समीक्षा करते हुए लंबित अपराधों में संपत्ति की बरामदगी व अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। माननीय न्यायालय से जारी गैर जमती है वारंट की समय सहायता मिलकर अधिक से अधिक वारंटियों की गिरफ्तारी करने विवेचना दिन पाठ पेंडिंग अभी युगों का अधिशीघ्र निस्तारण करने थाने में जमा माल मुकदमातियों का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण किया जाए।

वहीं चमोली पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार द्वारा अपराधों के शीघ्र अनावरण लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व चार धाम यात्रा के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 31 पुलिस कर्मियों व होमगार्ड के जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित हुए पुलिस के जवानों द्वारा पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सेवाएं प्रदान करने का भरोसा दिलाया।गोष्ठी के दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह ,सहायक अभियोजन अधिकारी श्रीमती पूजा देवी, सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button