कलियर प्रेस क्लब की मासिक बैठक सम्पन्न
आगमी उर्स व जनहित मुद्दों पर बनी रणनीति, अनुशासन समिति का भी गठन

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। कलियर प्रेस क्लब रजि० की मासिक बैठक आज सौहार्दपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष जावेद पंडित ने की, जबकि संचालन महामंत्री जावेद अंसारी ने किया। बैठक में पत्रकारिता के मौजूदा हालात, आगामी कार्यक्रमों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई।
महामंत्री जावेद अंसारी ने बैठक में कहा प्रेस क्लब सिर्फ पत्रकारों का संगठन नहीं, ये हमारी ज़िम्मेदारी का आईना है। हम न सिर्फ ख़बरें दिखाते हैं, बल्कि ज़मीर की आवाज़ बनकर जनहित की लड़ाई लड़ते हैं। हर कलम अब सच के लिए चलेगी, और हर पत्रकार अब बदलाव की मिसाल बनेगा।
बैठक में अध्यक्ष जावेद पंडित ने कहा पत्रकारिता सिर्फ खबरें लिखने का काम नहीं, बल्कि एक मिशन है समाज की पीड़ा को आवाज़ देना और व्यवस्था को आईना दिखाना। प्रेस क्लब इसी एकजुटता और ज़िम्मेदारी का मंच है।
सचिव फरमान मलिक ने कहा प्रेस क्लब न सिर्फ पत्रकारों की आवाज़ है, बल्कि समाज की संवेदनाओं का प्रहरी भी है। हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि कलम के साथ-साथ ज़मीन से जुड़ी सच्चाइयों को भी मजबूती से उजागर करें। खासकर आगामी उर्स के दौरान जनहित से जुड़ी व्यवस्थाओं की निगरानी और रिपोर्टिंग हमारी प्राथमिकता रहेगी।”
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में उर्स के आयोजन को लेकर प्रशासन से संवाद किया जाएगा, ताकि जनसुविधाओं, ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर बेहतर कार्य हो सके।
अनुशासन समिति का गठन बैठक के दौरान संगठन के अनुशासन को बनाए रखने और आंतरिक समन्वय को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक अनुशासन समिति का गठन भी किया गया। इस समिति में दीक्षा गुप्ता, दिलदार अब्बासी और शाहनवाज साबरी को सदस्य बनाया गया है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य पंडित जावेद साबरी अध्यक्ष, सरवर सिद्दीकी उपाध्यक्ष, जावेद अंसारी महामंत्री, फरमान मलिक सचिव, नौशाद अली कोषाध्यक्ष, आरिफ हिंदुस्तानी, दिलदार अब्बासी, शाहनवाज खान, असलम खान, डॉ. मोहम्मद उस्मान, अरसलान गौर और दीक्षा गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।











