पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक गोष्ठी आयोजित
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक गोष्ठी का आयोजन सीआईएसएफ कैम्प परिसर शिवालिक नगर में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट रूपचंद आजाद व संचालन सचिव राजीव शर्मा ने किया। गोष्ठी में सदस्यों ने अपने विचार रखे। कोषाध्यक्ष धर्मपाल ने कहा कि प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर संगठन अध्यक्ष एडवोकेट रुपचंद आजाद के कैम्प कार्यालय पर झंडा रोहण का आयोजन किया जाएगा। जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जतायी। एडवोकेट रूपंचंद आजाद ने संगठन के सदस्यों व पदाधिकारियों को की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया। संगोष्ठी में संरक्षक राजेन्द्र बाबू पुष्कर, अध्यक्ष एडवोकेट रुपचंद आजाद, सचिव राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष कपूर, मेनपाल, राजकुमार रवि, कोषाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, संगठन सहसचिव हरेंद्रसिंह, राजकुमार शर्मा, केपी सिंह, इन्द्रसिंह, जय प्रकाश, जयवीर सिंह, नरेश चौधरी, एसडी शमार्, जगतराम, रणबीर सिंह, तारा प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे।