यूनाइटेड परिवार द्वारा लाल कुर्ती में 22-वें वार्षिकोत्सव पर निकाली गई मां भगवती की विशाल शोभा यात्रा
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। यूनाइटेड परिवार की ओर से लालकुर्ती में आयोजित 22-वें विशाल मां भगवती की शोभा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। जिसमें बैंड बाजों की धुनों तथा भजनों की सुंदर प्रस्तुति ने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायात्रा में अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मेयर गौरव गोयल ने मां भगवती की महिमा का वर्णन कर कहा कि मां अपने भक्तों पर असीम कृपा करती है। पिछले अनेक वर्षों से यूनाइटेड परिवार द्वारा लगातार मां भगवती का जागरण तथा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यूनाइटेड परिवार के अध्यक्ष नीरज राव ने बताया कि लालकुर्ती में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया। यह शोभा यात्रा अनेक मार्गों से होती हुई लाल कुर्ती पहुंची, जहां भक्तों द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई।शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां का सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया गया, जिसे कलाकारों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था।योगेश जमानिया की ओर से भोले शंकर और अंगूरी के नृत्य को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया। अंत में पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा सभी कलाकारों और यूनाइटेड परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोनू गुप्ता, अंकुश कटारिया, नितिन कुमार, संदीप कुमार, सोनू, आशीष कुमार, अभिषेक, आकाश, सागर, अमन, सनी, विशेष त्यागी आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।











