लक्सर

मंगलौर पुलिस ने भरत वीर हत्याकांड का किया खुलासा

हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को दिखाया जेल का रास्ता


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कुवा हेड़ी गांव में बीती 23 अप्रैल को खेत में पानी रिसने को लेकर हुए विवाद में एक किसान की लाठी डंडों से पीटने के बाद गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है। वहीं बृहस्पतिवार को हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मंगलौर कोतवाली पहुंचकर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया की 23 अप्रैल के दिन थाना कोतवाली मंगलौर के कुवा हेड़ी गांव के पास से सूचना मिली थी की एक व्यक्ति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है, जिसका नाम भरतवीर राठी है। पुलिस की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे, उन्होंने बताया मौके पर जब उन्होंने मुआयना किया गया और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई गई साथ ही जब मर्तक भरत वीर की मां से बात हुई तो यह बात प्रकाश में आई कि भरत वीर का जो खेत है उसके बगल में जो राजीव आदि का खेत है उसमें पानी रिसने को लेकर इनका विवाद हुआ था। उन्होंने बताया उसको लेकर जो दूसरा पक्ष था वह मर्तक को मौके पर आने के लिए उकसा रहा था और जब मृतक को उकसाकर वहां बुलाया गया तो इन सभी लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडों से मृतक के साथ मारपीट की उसके बाद तमंचे से फायर कर उसकी हत्या की गई। उन्होंने बताया जिसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ करके यह लोग फरार हो गए थे, उन्होंने बताया पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी जिसमें पुलिस ने 1 अप्रैल को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किये जिसमें जो मुख्य आरोपी है नुकुल उसने तमंचे से फायर कर भरतवीर की हत्या की थी, पुलिस ने तमंचे को भी बरामद किया है साथ ही अन्य जो इसके दो साथी थे उन्हें भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया मृतक की माता के द्वारा जो मुकदमा दर्ज कराया गया था उसमें सात लोग अभियुक्त बनाए गए थे बाकी फरार आरोपियों की भी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button