हरिद्वार

राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला और सुल्तानपुर माजरी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला और सुल्तानपुर माजरी के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एएमयू के तहत राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला ने सुल्तानपुर माजरी गांव को गोद लिया है इस एमओयू के माध्यम से शिक्षा, कौशल विकास और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य किया जाएगा। इस साझेदारी के तहत दोनो महाविद्यालय और सम्बंधित ग्राम मिलकर छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए मिलकर काम करेंगे। समझौते में शिक्षण कार्यक्रम, शोध कार्य, कार्यशालाओं का आयोजन और छात्रों के लिए नए अवसरों का सृजन शामिल है। भूपतवाला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि यह एमओयू छात्रों के समग्र विकास के लिए एक सकारात्मक कदम है और उन्हें भविष्य में बेहतर अवसरों के लिए तैयार करेगा। सुल्तानपुर माजरी के प्रतिनिधि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्री सुंदरलाल ने भी इस साझेदारी की सराहना की और कहा कि इस एमओयू के माध्यम से ग्राम विकास के नए अवसर खुलेंगे तथा शिक्षा का स्तर और अधिक मजबूत होगा। यह एमओयू स्थानीय और क्षेत्रीय शिक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है। इस एमओयू को तैयार करने में महाविद्यालय की IQAC की संयोजिका डॉ रूबी तबस्सुम का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ युवराज, तथा IQAC सेल के अन्य सदस्य डॉ किरन त्रिपाठी, डॉ शकुंज राजपूत, डॉ रूबी ममगाई आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button