बागेश्वर

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत दो न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) बागेश्वर। जनसामान्य की समस्याओं के त्वरित समाधान तथा सरकारी योजनाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जनपद की दो न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 25 का मौके पर ही समाधान किया गया। साथ ही 920 से अधिक लोगों ने शिविरों में सहभागिता कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की एवं लाभ उठाया।

राजकीय इंटर कॉलेज गागरिगोल में आयोजित शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी आर. सी. तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर पारदर्शिता बढ़ाना तथा सेवाओं का प्रभावी और समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष शिकायतों का भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सनेती में आयोजित शिविर की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी ने की। शिविर के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा विभिन्न समस्याएं प्रस्तुत की गईं, जिन पर संबंधित विभागों द्वारा मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए समाधान एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

दोनों शिविरों में राजस्व, विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम की निरंतरता में आगामी 06 जनवरी को इंटर कॉलेज स्यालडोबा एवं राजकीय इंटर कॉलेज रवाईखाल में भी बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button