हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने वार्ड 40 से 55 तक की स्वच्छता व्यवस्था एवं पशुपालकों से जुड़ी समस्याओं को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से गोबर प्रबंधन, पशुपालन नियंत्रण एवं स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर चर्चा की गई। बैठक में नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि समस्त मुख्य सफाई निरीक्षक एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक अपने-अपने वार्डों में पशुपालन करने वाले व्यक्तियों का सर्वे कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट नगर निगम को उपलब्ध कराएं। नगर आयुक्त ने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण कंपनी ईकॉन वेस्ट मैनेजमेंट के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि वार्डों की आवश्यकता के अनुसार तीन विशेष ट्रैक्टर-ट्रॉलियां गोबर संग्रहण हेतु लगाई जाएं, ताकि सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैले। स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए नगर आयुक्त ने समस्त पर्यावरण पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने वार्डों में प्रवर्तन की कार्रवाई को तेज करें तथा प्रतिदिन न्यूनतम 10 चालान अनिवार्य रूप से किए जाएं। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी दुकानदार द्वारा नालियों के ऊपर स्लैब डालकर या किसी भी प्रकार का पक्का अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा। संबंधित वार्ड के पर्यावरण पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे अतिक्रमणों पर तत्काल कार्रवाई हो। बैठक में उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, मुख्य सफाई निरीक्षक विकास छाछर, सुरेंद्र कुमार, विकास चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित











