नगर आयुक्त ने किया हरकी पैड़ी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
घाटों की सफाई व्यवस्था देख रही संस्थाओं को दिए कर्मचारी की संख्या बढ़ाने के निर्देश
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने हर की पैड़ी क्षेत्र में विभिन्न घाटों का औचक निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने घंटाघर मालवीय दीप, नाई घाट, सुभाष घाट, गऊ घाट सहित प्रमुख घाटों पर सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन और भीड़ व्यवस्था की स्थिति के निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने सुभाष घाट पर सफाई कार्य देख रही सेवा संस्थान को सफाई कर्मियों की संख्या तत्काल बढ़ाने के निर्देश दिए। नाई घाट पर सफाई कार्य देख रही संस्था स्काउट गाइड को भी जनबल बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। नगर आयुक्त ने मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन चौधरी को घाट क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर सामान बेचने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए और घाट क्षेत्र में पर्याप्त बैरिकेडिंग लगाने, भीड़ प्रबंधन सुधारने तथा प्रत्येक एंट्री प्वाइंट पर नगर निगम के कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए। क्षेत्र के अपशिष्ट प्रबंधन सिस्टम का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त ने अधिक प्रभावी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नई कार्ययोजना तैयार करने को कहा। नगर आयुक्त ने कहा कि हरकी पैड़ी हरिद्वार की पहचान है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए स्वच्छता और व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार्य नहीं है। जिन संस्थाओं को सफाई कार्य सौंपा गया है, उनसे अपेक्षा है कि वे निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करें। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त जनबल लगाना अनिवार्य है। नगर निगम पूरी गंभीरता के साथ घाट क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन चौधरी, सफाई नायक कपिल एवं अशोक मौजूद रहे।











