हरिद्वार

सड़को से आवारा लावारिस पशुओं को हटाए नगर निगम: सुनील सेठी

महापौर किरण जैसल को महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सौंपा पत्र

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। शहर में विशेषकर हरकी पोड़ी के आस पास, उतरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार कनखल में शहर के बाजारों कालोनियों में आम इंसान को चोटिल कर रहे लावारिस पशुओं को पशु विश्राम गृह पर रखे जाने की मांग करते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने नगर निगम महापौर किरण जैसल को सौंपा ज्ञापन। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि आवारा पशुओं से आम राहगीर आने वाला श्रद्धालु चोटिल होता है आने जाने वाले स्कूली बच्चों को आवारा पशु लावारिस पशु चोटिल करते है कई बार आवारा पशुओं के झगड़ों से दो पहिया वाहन चालकों के एक्सीडेंट तक होते है इन सभी आवारा पशुओं को पशु गृह आवास पर भेजने के न्यायलय ने भी आदेश पारित किए गए जिसका पालन नगर निगम हरिद्वार को करना चाहिए। सुनील सेठी ने बताया कि बहुत से गुजरो द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर दूध निकाल भैंसों को भी छोड़कर रास्ता आवाजाही अवरोध की जाती है जिससे एक्सीडेंट का खतरा भी बढ़ता है साथ ही रास्ता भी जाम होता है ऐसे लोगों पर भी निगम को कार्यवाही करनी चाहिए जो लोग पशुओं का निजी स्वार्थ कर उन्हें सड़को पर लावारिस छोड़ सार्वजनिक स्थानों को गंदा करते है, एवं आम इंसानों का रास्ता अवरोध करते है आम इंसान की जान के साथ खिलवाड़ करते है ऐसे लोगों के पशुओं को भी पशु गृह आवास भेज उन पर भी कार्यवाही नगर निगम को अमल में लानी चाहिए। ज्ञापन सौंप मांग करने वालो में मुख्य रूप से डॉक्टर नीतिथ ऐरन, राकेश जमदग्नि, सुनील मनोचा, अंशुल कंसल, सोनू चौधरी, युवराज बिष्ट, प्रीत कमल, मुकेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button