नये कानून लागू होने पर मुनिकिरेती पुलिस का जागरूकता अभियान, जनता का मिला सहयोग
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) ऋषिकेश। सम्पूर्ण भारतवर्ष में सोमवार को नए आपराधिक कानून को लागू किए जाने को लेकर मुनिकी रेती पुलिस ने सयुंक्त रूप से क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इसमें आम जनमानस को जागरुक करने के लिए जानकी पुल स्थित डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शन कर नए आपराधिक कानून की जानकारी दी गई। वहीं कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि कार्यक्रम के तहत कोतवाली मुनिकीरेती पुलिस, सीआईयू, ट्रैफिक पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस, एनसीसी तथा स्काउट गाइड द्वारा पदयात्रा का संचालन भी किया गया। इसके साथ एफएम रेडियो ढाल वाला के माध्यम से आपराधिक कानून को लागू किए जाने का संदेश दिया। इस संबंध में आमजन को पम्पलेट का वितरण भी किया गया। इसी क्रम में ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुनिकीरेती में सीएलजी मेंबर एवं महिलाओं की गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें उक्त तीनों कानूनों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाई, सहायक अभियोजन अधिकारी अनुराग वरुण, निरीक्षक यातायात नदीम अतहर एवं उपनिरीक्षक भंवर सिंह द्वारा अपराधी कानून को लागू किए जाने पर अपना उद्बोधन दिया एवं लोगो को अवगत कराया कि कानून का उद्देश्य पीड़ित को प्राथमिकता दंड की बजाय न्याय देना है। उक्त कार्यक्रम में ओमकान्त भूषण सीआईयू प्रभारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी शिवपुरी मनोज ममगाई, चौकी प्रभारी व्यासी धनंजय सिंह, चौकी प्रभारी गूलर कमल कुमार, थाना मुनि की रेती अधिकारी कर्मचारी गण, एसडीआरएफ जल पुलिस, सीआईयू के अधिकारी गण, कर्मचारी गण एवं मुनि की रेती क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।