मुस्कान फाउंडेशन द्वारा दिव्य प्रेम सेवा मिशन में वस्त्र वितरण का किया आयोजन
गगन शर्मा सह सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। चन्डीघाट स्थित कुष्ठ रोगियों के बच्चों को समर्पित दिव्य प्रेम सेवा मिशन अस्पताल के प्रांगण में आज सभी झुकी झोपड़ियां के लोगों एवं बच्चों को मुस्कान फाऊंडेशन की तरफ से वस्त्र वितरण किए गए, छोटे बच्चों से लेकर वयस्क और वृद्ध भी लाभान्वित हुए। वहीं मुस्कान फाऊंडेशन की अध्यक्ष नेहा मलिक ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी सर्दियों से पहले लोगों को वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया है, जिसमें मुस्कान फाऊंडेशन की टीम के सभी सदस्य मौजूद थे। छोटे बच्चों को केले और चिप्स भी बांटे गए। नेहा मालिक ने कहा कि मुस्कान फ़ाउंडेशन का कपड़े बाँटने का उद्देश्य यही है कि जो वस्त्र छोटे वह टाइट हो जाते हैं वह किसी ज़रूरतमंद के लिए तन ढकने के लिए सहयोगी होते हैं। नेहा मलिक ने उन सभी का धन्यवाद किया जिन परिवारों से फ़ेसबुक के माध्यम से मुस्कान फ़ाउंडेशन में वस्त्र या कोई सामान आया वह अच्छी जगह पे बाँट सके। उन्होंने कहा की साथ ही दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयोजक संजय चतुर्वेदी का हम हार्दिक धन्यवाद करते हैं जिन्होंने व्यवस्था बनाने में मुस्कान फाऊंडेशन की मदद की। कार्यक्रम को संपूर्ण बनाने में मुस्कान फ़ाउंडेशन की टीम से विवेक मोगा, रेणु अरोड़ा, सिमरन, डॉक्टर ज्योत्सना, मेहरोत्रा डॉक्टर, राधिका नागरथ, डॉक्टर श्याम सिसोदिया और मुस्कान फाऊंडेशन में ट्रेनिंग ले रहे कौर कॉलेज के एमबीए के छात्र-छात्राए मनोज कुशवाहा, श्रुति एलन, वासु चौहान, नितेश कुमार, शिवांग आदि का सहयोग रहा।