हरिद्वार

मुस्लिम सेवा संगठन ने कराया रोज़ा इफ्तार का आयोजन, शहर के गणमान्य लोग हुये शामिल

शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। मुस्लिम सेवा संगठन जिला हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा रोज़ा इफ्तार का आयोजन गढ़ी वाले बाबा की मजार पर किया गया, मुस्लिम सेवा संगठन जिला हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा मुस्लिमों को न्योता दिया गया, जिसमें इफ्तार पार्टी के मौके पर काफी तादाद में मुस्लिमों ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया।जिसमें मुस्लिम समुदाय लोगों ने शिरकत कर सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे का संदेश दिया। जिसमें मुस्लिम सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नईम अहमद कुरेशी, उपाध्यक्ष आकिब, महासचिव सद्दाम अहमद, ईदगाह कमेटी के सदर जमशेद खान, कोषाध्यक्ष मुकर्रम गुज्जर, कमर खान, मुदस्सिर कुरैशी, साकिब कुरैशी, खीलू गौड़, राव आबाद, पूर्व राजमंत्री नईम कुरैशी, राव अबरार, राव अरमान, गुलबहार अहमद खां, नदीम अली, अलीम कुरैशी, अरशद अंसारी, अनस अंसारी, आसिफ मलिक, पूर्व पार्षद इसरार सलमानी , शाहबाज सलमानी, जावेद सलमानी, इंतेजार सलमानी, पूर्व पार्षद रियाज़ अंसारी, पार्षद नौमान अंसारी, पार्षद अरशद ख़्वाजा, मुस्तफा रमजानी, मुस्तफा ख़्वाजा, अकबर खान, हाजी शेरू आडती नसीम सलमानी सदस्य ईदगाह कमेटी, शाहनवाज सिद्दीकी जिलाध्यक्ष मजलिस, पार्षद पति अकरम अंसारी, दिलशाद मंसूरी, पप्पू मंसूरी, दानिश कुरैशी मंगलोर, जावेद अहमद सलेमपुर, मनव्वर त्यागी, आवेश कुरैशी, शमीम सिद्दीकी, इरफान भट्टी, शाहरुख कुरैशी, राशिद अली, दानिश कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button