नगर पंचायत रामपुर निवासियों को विकास कार्यों के रूप में मिलेंगें अनेकों तोहफें
शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। केंद्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टस भारत सरकार मंत्रालय के हरिद्वार जिला सदस्य व राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, नगर पंचायत रामपुर वार्ड नंबर 6 से नवनिर्वाचित सभासद शाहिन के प्रतिनिधि अब्दुल वली, भाजपा समर्थक मंच के गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी शमीम खान, मोहम्मद मोहसिन और मोहम्मद नईम ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की है। शिष्टाचार भेंट में विकास के मुद्दों पर अहम चर्चा की गई और विशेष तौर पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष नगर पंचायत रामपुर क्षेत्र की जनता के सामने उत्पन्न होने वाली नाली, सड़क, बिजली के खंभे, लाइट, जल भराव जैसी समस्याएं रखी गई है। जिस पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन और कहां की नगर पंचायत रामपुर में तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र लेकर कार्य कर रही है। प्रत्येक घर तक उनकी मूलभूत सुविधा पहुंचने का कार्य भी उच्च स्तर पर चल भी रहा है। और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं का प्रत्येक वर्ग लाभ ले रहा हैं। जिससे प्रभावित होकर देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को प्रत्येक राज्य में लाने का विचार बना लिया है जिसका जीता जागता उदाहरण दिल्ली है।