हरिद्वार

आजादी की शाम क्रांतिकारियों के नाम

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। मंथन अभियान सैनी बिरादरी परिवार हरिद्वार के तत्वाधान में हिंदुस्तान को आजाद कराने में जिन स्वतंत्रता सेनानियों क्रांतिकारियों ने अपना हंसते-हंसते बलिदान दिया उनकी याद में आजादी की शाम, क्रांतिकारियों के नाम पर श्रद्धांजलि सभा एवं देशभक्ति गीत कार्यक्रम सैनी धर्मशाला निकट राजपूत धर्मशाला बंगाली रोड कनखल हरिद्वार में आजादी के दिन 15 अगस्त दिन शुक्रवार को शाम 3:00 बजे आयोजित की गई जिसमें हमारे सैनी समाज के जाने माने व्यक्तियों ने भाग लिया जिनमें मुख्य रूप से सैनी समाज के स्तंभ सम्मानित जय ध्वज सैनी विजेंद्र नागयान डॉ० धूम सिंह सैनी भारत भूषण देवी चंद सैनी क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानीयो को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें। इस अवसर पर सैनी धर्मशाला शेखूपुरा कनखल के प्रबंधक रमेश चद सैनी के द्वारा सैनी धर्मशाला के विषय में विस्तार से सभी उपस्थित जनों को बताया गया। सभी उपस्थिति सम्मानित गण के द्वारा आजादी के विषय में विस्तार से सभी को बताया गया गायत्री मंत्र के साथ मीटिंग का शुभारंभ हुआ एवं जलपान के साथ समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button