देहरादून

उत्तराखंड उत्तरकाशी धराली में हुई त्रासदी में नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जताया शोक

मृतकों की आत्म शान्ति हेतु नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब में की गई अरदास

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड भारी बरसात के साथ ही उत्तरकाशी धराली में बादल फटने से हुई तबाही की दुखत घटना से हर कोई ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है। वहीं इस दुखद घटना में कई लोगों की मौत की खबर भी आ रही हैं तो वहीं कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही हैं। इस दुखद घटना को लेकर ऊधम सिंह नगर नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी द्वारा मृतकों की आत्म शान्ति हेतु अरदास की गई। वहीं घटना में हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना करते हुए अरदास प्रार्थना की गई। प्रबंधक कमेटी के जनरल स्क्रेट्री अमरजीत सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की घटना दिल दहला देने वाली है। घटना में कई लोगों की मौत हुई है। कई परिवार बे घर हो गए हैं जो बहुत ही दुखदाई है। अचानक हुई घटना में कई लोगों की मौत हुई है तो वहीं कई लोगों के घायल होने की खबरें भी आ रही हैं। इस दुखद घटना में शोक व्यक्त करते गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब प्रबंधक कमेटी द्वारा मृतकों की आत्म शान्ति हेतु अरदास की गई। वहीं घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ हेतु अरदास प्रार्थना की गई। अरदास में प्रबंधक कमेटी समस्त पदाधिकारी एवं सेवादार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button