आप हरिद्वार ग्रामीण प्रभारी प्रत्याशी घोषित होने पर संतों का आशीर्वाद लेने कनखल स्थित राजेश्वर धाम पहुंचे नरेश शर्मा
विकास शर्मा विशेष सवांददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(विकास शर्मा) हरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर हरिद्वार क्षेत्र के आप ग्रामीण प्रभारी नरेश शर्मा द्वारा अपने टिकट की घोषणा उपरांत संतों का आशीर्वाद लेने कनखल स्थित शंकराचार्य स्वामी राजेश्वरानंद के यहां आश्रम पहुंचे। राजेश्वर धाम में उन्होंने बताया कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से उनका टिकट कंफर्म हो गया है। समस्त उत्तराखंड में आप प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसी कड़ी में चुनाव में संतों का आशीर्वाद लेने के लिए शंकराचार्य स्वामी राजेश्वरानंद के आश्रम आए हैं। उन्होंने कहा कि साधु संतों के सानिध्य में ऊर्जा का संचार व उचित मार्गदर्शन होता है। वे अपने अभियान की शुरुआत साधु संतों के आशीर्वाद से कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आप पार्टी पूर्ण तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी। आप कार्यकर्ताओं द्वारा अपना जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से आरंभ कर दिया है। उन्हें विश्वास है कि हरिद्वार की ग्रामीण जनता आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी। उत्तराखंड राज्य की जनता सत्ता परिवर्तन में सहायक सिद्ध होगी।