हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। शिक्षक दिवस के अवसर पर कनखल के महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल कृष्णा नगर में वरिष्ठ शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में दो-तीन दशकों से अधिक अध्यापन क्षेत्र के वरिष्ठों को सम्मानित किया गया। जिनमें अरुणा मिश्रा महिला महाविद्यालय से, सुभाष चंद्र शर्मा भल्ला कालेज से, राजेंद्र सिंह विद्या मंदिर सेक्टर 1 से, अर्चना अवधेश शिवपुरी डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल से, डा० श्याम बिहारी उदासीन संस्कृत महाविद्यालय से, कुणाल दरगन पत्रकारिता क्षेत्र से, उत्तम कुमार जिला सेवा योजन अधिकारी सहित मुख्य अतिथि दीपशिखा शर्मा का सम्मान कार्यक्रम संयोजक विशाल गर्ग द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या आशा शर्मा ने कहा विद्यालय का इस मुहिम से जुड़ना और अन्य विद्यालयों व शिक्षा जगत की विभूतियों का सम्मान करना हमें प्रसन्नता देता है, शिक्षित भारत के महान यज्ञ में शिक्षकों का सम्मान एक आहुति है। कार्यक्रम संयोजक विशाल गर्ग ने शिक्षकों को ईश्वर का रूप बताया और भारत की प्राचीन परंपरा आश्रम गुरुकुल स्थापना में गुरुओं का कार्य विकास परक समाज के नींव का पत्थर बताया जो वर्तमान में भी दृढ़ है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दीपशिखा शर्मा ने तकनीक के इस्तेमाल की आवश्यकता शिक्षण कार्य में बताई जिससे बच्चों को कठिन कार्य करने भी आसान होंगें और बच्चों को सदैव शिक्षकों का आभारी रहने का भाव रखने का संदेश दिया। प्रबंधक शक्ति वर्धन द्वारा सभी आगंतुकों का शॉल, पुष्प और सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशासक अमित शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नरेश रानी गर्ग, शंपा मुदगल, शिक्षिका शालिनी जेटली, नीलम शर्मा, ऋतु भागी, डिंपल कश्यप, रीना सान्याल, प्रीति जेटली, प्रिया चौहान, अंशु सैनी सहित एडवोकेट उदित वत्स, कमल, दीपक तालियान, राजीव, राकेश, वैभव भाटिया, अमृता, मनीषा, दिव्यांशी, ज्योति, यशविनी, पूर्णिमा, तुलसी, श्रावणी प्रिंस, वैष्णवी, परिधि, जहान्वी, रुद्र, रुद्रांश, वैभव वालिया, अनाया, आराध्या, अंशुमान, उपमन्यु, कान्हा, विशाल आदि छात्र छात्राएं रहे।