लक्सर

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (2024-25) महिला एवं बाल सभा के लिए विकासखण्ड स्तरीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। पंचायती राज विभाग उत्तराखण्ड के सौजन्य से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (2024-25) महिला एवं बाल सभा के लिए विकासखण्ड स्तरीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। उसी क्रम में लक्सर विकासखण्ड कार्यालय सभागार में सहयोगी संस्था (हिमालयन इंस्टीट्यूट फ़ॉर रूरल अवकेनिंग) के द्वारा लक्सर विकासखण्ड क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत मेंबर और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल लक्सर ब्लॉक की एडीओ पंचायत रचना ने बताया की प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला एवं बाल सभाएं होनी है जिसमें ग्राम पंचायत की जो महिलाएं हैं वह अपनी समस्याओं को रखेंगी और अपनी समस्याओं के हल भी वही ढूंढेंगी। और उसके सम्बन्ध में जो प्रस्ताव आएंगे वह जीपीडीपी की जो कार्य योजनाएं बनेगी उसमें सम्मिलित की जाएगी। और ऐसे ही बाल सभाएं भी होगी जिसमें बच्चों से सम्बंधित जो नियम होंगे और उनकी जो परेशानियां होगी उससे सम्बंधित प्रस्ताव रखे जाएंगे। इस सम्बन्ध में यह प्रशिक्षण रखा गया है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर राकेश ने बताया की शासन स्तर से हम लोगों को जो पंचायती राज विभाग उत्तराखण्ड के सौजन्य से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (2024-25) महिला एवं बाल सभा के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिसको सिख कर यह सभी लोग (अपनी-अपनी) ग्राम पंचायतों में महिला एवं बाल सभाओं के माध्यम से महिलाओं और बच्चों से सम्बंधित मुद्दों को लेकर अपनी जीपीडीपी में जो पोर्टल है उसमें अपलोड करेंगे।

Related Articles

Back to top button