मोहम्मद आरिफ को राष्ट्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस भारत सरकार मंत्रालय ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, बनायें गए जिला हरिद्वार सदस्य
नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। केंद्रीय निगरानी समिति सामाजिक न्याय अधिकारिक मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय सदस्य रविंदर प्रधान ने भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय निगरानी समिति सामाजिक न्याय अधिकारिक मंत्रालय भारत सरकार से उत्तराखंड सदस्य शमशाद मीर साहब की निष्ठा पर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ को राष्ट्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस भारत सरकार मंत्रालय से जिला हरिद्वार सदस्य पद पर मनोनीत किया गया हैं। मोहम्मद आरिफ को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनकी कर्मठता, सामाजिक कार्यों में लग्न शीलता और समाज के प्रति समर्पित भाव को देखते हुए सौंपी गई है। और आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास व्यक्त किया गया है कि मोहम्मद आरिफ अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाएंगे। और समिति के कार्यों को अग्रेसित करने, मजबूत करने और जरूरतमंदों को सामाजिक न्याय दिलाने में हमेशा सहयोग व सहकार्य करेंगे। वही भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन के जिलाध्यक्ष व नवनिर्वाचित जिला हरिद्वार सदस्य मोहम्मद आरिफ ने रविंदर प्रधान और शमशाद मीर का धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि राष्ट्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस भारत सरकार मंत्रालय ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है उसे वह पुर्ण इमानदारी और निष्ठा के साथ निभाकर जन सेवा करेंगे। वह पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए कर्मठता से दीन, हीन, निर्धन, कमजोर, बेसहारों और जनता के सामने उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए दिन-रात तत्पर रहेंगे।