हरिद्वार

जुजुत्सु में फर्स्ट रैंक नव्या पांडे ने दिया बच्चों को दिया प्रशिक्षण

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। जुजुत्सु में फर्स्ट रैंक लाने वाली नव्या पांडे ने हरिद्वार पहुंचकर वंदना कटारिया स्टेडियम मे बच्चों को जुजुत्सु का प्रशिक्षण दिया और बताया की किस तरह से आज के माहौल में अपने आप को और लोगों को बचाया जा सकता है। मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली नव्या पांडे ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। तब जाकर वह इस मुकाम को हासिल कर पायी हैं। उन्होंने बताया हरिद्वार एक ऐसी जगह है। जहां से बच्चों में हुनर निकाल कर आता है। उन्होंने बताया कि सीएम धामी 2037 तक हरिद्वार को देवभूमि के साथ खेल भूमि भी बनाना चाहते हैं और ओलंपिक भी हरिद्वार में कराने का संकल्प लिया है। जुजुत्सु का प्रशिक्षण ले रहे नन्हे निवान ने बताया कि वह बड़े होकर आईपीएस अधिकारी बनना चाहते हैं और जुजुत्सु सीख अपनी और लोगों की रक्षा करना चाहते हैं। कोच करूणानिधि पांडे ने बताया कि हरिद्वार के गांव से लेकर शहर तक बच्चों में जिज्ञासा है कि वह खेल के मैदान में आकर कुछ नया करें। पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री सीएम धामी का सपना है। देवभूमि को एक दिन खेल भूमि भी बनाएंगे। इससे बच्चों को प्रेरणा मिल रही है और वे सीएम के सपने को साकार करने के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button