पिरान कलियर

दुर्घटनाओं में लगेगी रोक, सुरक्षा दीवार निर्माण को लेकर लिखा मुख्यमंत्री को पत्र: नाजिम त्यागी सभासद

जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। सभासद नाजिम त्यागी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पिरान कलियर में स्टील गार्डन पुल के पास कांवड़ पटरी के अत्यधिक ऊंचे ढलान व सुरक्षा दीवार के अभाव में हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षित सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य कराने की मांग कर कहा कि पिरान कलियर एक धार्मिक स्थल है जहां हजारों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं।

Oplus_16908288
नाजिम त्यागी ने बताया कि कलियर में ब्रिडकुल कार्यदायी संस्था से बने स्टील गार्डन पुल में कांवड़ पटरी का ढलान अवश्यकता से अधिक ऊंचा बना दिया है। जिसके कारण यहां प्रतिदिन दुर्घटनाए होती रहती है। और साथ ही कार्यदायी संस्था ने पुल के दोनों सिरों पर बनी सुरक्षा दीवार को निर्माण के दौरान ध्वस्त कर दिया था। लेकिन उसे दोबारा नहीं बनाया गया। जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालक असंतुलित होकर गंगनहर में गिर रहे हैं। जिससे जान माल की हानि हो रही है।
Oplus_16908288
उन्होंने दो समस्याओं को लेकर कहा कि कांवड पटरी के अत्यधिक ऊंचे ढलान को समतल कर यातायात को सुगम व सुरक्षित बनाया जाए। पुल के दोनों सिरों पर ठोस व सुरक्षित सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य किया जाए। और कहा कि कलियर एक धार्मिक स्थल होने के कारण हजारों की तादाद में बाहर से श्रद्धालु अपने वाहन लेकर ज्यादातर इस पुल से ही गुजरते हैं, जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिसके समाधान के लिए जल्द से जल्द अवश्यक कदम उठाए जाए।

Related Articles

Back to top button