दुर्घटनाओं में लगेगी रोक, सुरक्षा दीवार निर्माण को लेकर लिखा मुख्यमंत्री को पत्र: नाजिम त्यागी सभासद
जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। सभासद नाजिम त्यागी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पिरान कलियर में स्टील गार्डन पुल के पास कांवड़ पटरी के अत्यधिक ऊंचे ढलान व सुरक्षा दीवार के अभाव में हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षित सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य कराने की मांग कर कहा कि पिरान कलियर एक धार्मिक स्थल है जहां हजारों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं।