देहरादून

नेहरु काॅलोनी पुलिस का अपराध पर वार, 2 नाबालिक अभियुक्तो समेत 5 पकड़े

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

(राजेश कुमार) देहरादून। थाना नेहरु कॉलोनी पुलिस द्वारा अभियुक्तो के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा ट्राली चोर समेत मोबाइल चोरी की दो घटना मे 2 अभियुक्तो समेत 2 नाबालिक युवको को पकड़ा है। प्रथम मामला बीती शुक्रवार को सुनील दत्त शर्मा निवासी- शन्ति विहार अजबपुर, देहरादून द्वारा थाना नेहरू कालोनी में तहरीर दी कि 14 दिसंबर को शाम चार बजे के समय अपने ट्रेक्टर की ट्रॉली को कृष्णा गिर गौशाला महिद्रा शोरूम के पीछे शांति विहार अजबपुर में गौशला के साथ वाले प्लॉट में खड़ी किया था, जो किसी व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी धारा 379 में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए व मुखबिरी तंत्रो की सहायता से कल शनिवार को नौका क्षेत्र से प्रवीण पाल (35) पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम कोटड़ा थाना मिर्जापुर देहरादून को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने अभियुक्त के पास से ट्रॉली को बरामद किया गया। दूसरा मामला बीती शुक्रवार को वादिनी स्वाति कोठारी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर दी थी कि माता मंदिर रोड पर जाने के दौरान एक स्कूटर सवार दो व्यक्तियों द्वारा उनका मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस द्वारा मामले में अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ की। इस दौरान मुखबिरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि जिन लड़कों द्वारा मोबाइल लूट की है वह दोनो लड़के एक्टिवा में दून यूनिवर्सिटी रोड से नई बस्ती की ओर जा रहे हैं इस सूचना पर टीम द्वारा नई बस्ती पुल पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दो लड़के स्कूटी से नई बस्ती की आ रहे थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा दोनों को पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर दोनों लडको ने अपना नाम रोशन थापा उर्फ ​​रोन (23) पुत्र कमल थापा निवासी- दीपनगर अजबपुर कलां, जनपद देहरादून व विशाल चौधरी (19) पुत्र सुधीर चौधरी निवासी-आदर्श कॉलोनी जनपद देहरादून बताया। पुलिस द्वारा अभियुक्तो के पास से बरामद स्कूटी के बारे में पूछने पर बताया कि वह स्कूटी उन्होंने नेहरू कॉलोनी से चोरी की थी। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से घटना में चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्तो के खिलाफ धारा 411/34 की बढोतरी की गई है। तीसरा मामला बीती शुक्रवार को वीरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र धन सिंह नेगी वर्तमान पता-शिवम विहार नियर टिहरी अपार्टमेंट केयर ऑफ आशीष नेगी, नेहरू कालोनी देहरादून स्थायी पता एचएनबी बेस हॉस्पिटल कॉलोनी गंगनाली श्रीनगर गढ़वाल,पौड़ी गढ़वाल द्वारा थाना नेहरू कालोनी में तहरीर दी की जब प्रार्थी अपने दोस्त के पास जा रहा था तो पीछे से दो मोटरसाइकिल सवारों ने ठण्डी सड़क नियर भण्डारी चौक के पास से उनका मोबाइल लूट लिया व घटना कर फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी सर्विलांस के माध्यम से कल शनिवार को घटना में शामिल 2 नाबालिक लड़को को दून यूनिवर्सिटी क्षेत्र मोथरोवाला पुल के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तगणों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व वादी से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया। विधि विवादित किशोरो को आज किशोर न्याय बोर्ड देहरादून के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button