हरिद्वार

नेहरू युवा केन्द्र की चित्रकला प्रतियोगिता, डीपीएस की सुदीक्षा सिंह ने जीती विजेता ट्रॉफी

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। नेहरू युवा केन्द्र, हरिद्वार द्वारा गाँधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित 16 चित्रकला प्रतियोगिता के अन्तर्गत ग्रुप-डी (10 से 12 आयु वर्ग) की प्रथम पुरस्कार ट्राफी दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर की कक्षा 10-बी की छात्रा कुमारी सुदीक्षा सिंह ने जीती। इस आन दि स्पाॅट प्रतियोगिता के लिये सुदीक्षा ने स्वच्छा भारत, स्वर्णिम भारत विषय पर अपनी पेंटिग बनाई थी। उल्लेखनीय है, कि हरिद्वार की लोकप्रिय कवियित्री एवं प्रेरकवक्ता श्रीमती कंचन प्रभा गौतम की होनहार सुपुत्री सुदीक्षा इसके पहले भी अनेक चित्रकला पुरस्कार जीत चुकी हैं। इनकी पेंटिंग को विगत वर्ष इमम्प्रैस स्पर्धा के अन्तर्गत सीबीएससी नई दिल्ली द्वारा भी चयनित कुया जा चुका है। सुदीक्षा की बनाई हुई पेंटिंग अनेक कला प्रदर्शनियों की शोभा बढ़ा चुकीं हैं। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूथ सेंटर में एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों और उनके जीवन के संदेशों को बच्चों और युवाओं के बीच प्रसारित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में लगभग 53 स्कूलों के 750 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण-इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण आकांक्षा स्कूल के बच्चे रहे, जो मानसिक रूप से कमजोर होते हुए भी बाकी बच्चों से कम नहीं थे। उन्होंने अपनी कला में जो जोश और उत्साह दिखाया, उसने सभी का दिल जीत लिया। उनकी कला में जिस तरह की गहराई और दृष्टिकोण उभरकर आया, वह विशेष रूप से प्रशंसनीय था। प्रतियोगिता में प्रत्येक समूह के परिणाम निम्नलिखित रहे।

समूह-अ (कक्षा 1 से 3):‌ प्रथम स्थान: देवांश शॉ पुत्र श्री दीपांकर कक्षा डीपीएस रानीपुर हरिद्वार, द्वितीय स्थान: आन्या गोयल पुत्री श्री नितिन राय कक्षा 3 डीपीएस रानीपुर हरिद्वार, तृतीय स्थान: महक पुत्री श्री सोनू जे एन एन वाई सी हरिद्वार, सांतवना पुरस्कार, सलोनी कक्षा जे एन एन सी, कृतिका सिंह बाल कला केंद्र, पूर्वी बाल कला केंद्र।

समूह-ब (कक्षा 4 से 6): प्रथम स्थान: श्रीजा मोंडल पुत्री श्री शिव मोंडल कक्षा 6 डीपीएस रानीपुर हरिद्वार
द्वितीय स्थान: नंदिनी जोशी पुत्री मनोज कुमार जोशी कक्षा 6 माता वैष्णो देवी ज्वालापुर, तृतीय स्थान: अर्शिया खुराना पुत्री श्री गौरव खुराना कक्षा 5 डीएवी जगजीतपुर,
सांतवना पुरस्कार: चंदा कुमारी चिल्ड्रेन्स फ़ाउंडेशन अकादमी, आकृति साईं संस्कार स्कूल, गर्वित कपूर होली गंगेज सराय, योग्य मोर बाल कला केंद्र।

समूह-स (कक्षा 7 से 9): प्रथम स्थान भावना सिंह पुत्री पवन देव सिंह कक्षा 9 आचार्य कुलम्, द्वितीय स्थान: सिद्धि अगरवाल पुत्री श्री अरुण अगरवाल कक्षा 8 डीपीएस रानीपुर, तृतीय स्थान: यशराम पुत्र श्री धुरेन्द्र राम कक्षा 8 माता वैष्णो देवी ज्वालापुर, सांतवना पुरस्कार, साजिया जीजीआईसी, अर्णव मिश्रा डी ए वी, देव सिंह सेंट मेरी ज्वालापुर।

समूह-द (कक्षा 10 से 12): प्रथम स्थान: सुदीक्षा पुत्री श्री बृजेन्द्र कुमार कक्षा 10 डीपीएस रानीपुर, द्वितीय स्थान: हिमांगी राजपूत पुत्री श्री नरेंद्र कुमार कक्षा 10 डी ए व जगजीतपुर, तृतीय स्थान: यक्षराज सिंह पुत्र श्री प्रेम नारायण सिंह कक्षा 11 आचार्यकुलम्,‌ सांतवना पुरस्कार : ईशिका शर्मा डी पी एस दौलतपुर, अंशु एस एम टी एच, विद्या सिंह जी जी आई सी, आद्या अरोरा डीपीएस रानीपुर।

इसी प्रतियोगिता के दौरान, पूर्व आरटीओ कुलदीप द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस सत्र का उद्देश्य बच्चों को सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक नियमों और सावधानियों से परिचित कराना था, ताकि वे स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित 3 प्रतिभाओं को हर प्रतिभा देश की प्रतिभा के अंतरतर्गत ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जिसमे पहली विशिष्ट प्रतिभा मीत कौर को बडमिंटन मे उत्तराखंड स्टेट मिनी सब जूनियर प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया एवं अन्य लगभग 10 प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया काव्या बदगोती ने तैराकी मे मुख्य रूप से उत्तराखंड स्टेट ओलिम्पिक में बुखार होने के बावजूद 3 गोल्ड मेडल प्राप्त किए इसके अलावा जूनियर स्टेट चैंपियन शिप मे 3 गोल्ड, सीनियर नेशनल स्टेट 4 गोल्ड प्राप्त किए। पार्थ ने तैराकी मे उत्तराखंड स्टेट ओलिम्पिक 2024 मे 6 गोल्ड मेडल प्राप्त किए और श्री दीपक रावत, कमिश्नर कुमाऊँ द्वारा पार्थ को एक आर आई इलैक्ट्रिकल बाइक पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई थी। मुख्य अतिथि एवं पविन्द्र सिंह बल, आलोक शर्मा, नामित शर्मा, विकास त्यागी, सुरेश ककरान, वरुण बलियाँ विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की। जजों के रूप में श्रीमती कमला जोशी, श्रीमती रेखा सिंघल, श्रीमती प्रविता पांडे, श्रीमती नीरू जैन, श्रीमति अंजु द्विवेदी, पी०के वर्मा, सुबोध कुमार, एवं श्री रामकुमार जी आदि ने बच्चों की कलाकृतियों का मूल्यांकन किया और विजेताओं का चयन किया। संस्था की ओर से श्री पदम प्रकाश शर्मा अध्यक्ष, श्री ओ पी चौहान कार्यकारी अध्यक्ष, सुभाष घई उपाध्यक्ष, सुखबीर सिंह सचिव, हिमांशु द्विवेदी, ललित शर्मा, अरुण शर्मा, विभोर कुमार, कमलप्रीत कौर, सोनम विश्नोई, शिवानी कौशिक, अंजलि मचाल, एवं सहयोगकर्ता के रूप मे निशा राजपूत, चाँदनी प्रधान, अनुष्का शर्मा, अनुष्का मल्होत्रा, मनोरमा, आँचल, जहानवी, तृप्ति, प्रेरण, दिव्या अरोरा, रियान्शु शर्मा, आरती, जयश्री, दुर्गा, हिमानी बिष्ट, जाकिर एवं अनुपम आदि उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों की कला प्रतिभा को निखारने का माध्यम बना, बल्कि उन्हें महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों से भी जोड़ने का एक सार्थक प्रयास रहा।

Related Articles

Back to top button