कलियर में सुरक्षा व्यवस्था को नई मजबूती, नए थाना भवन का शिलान्यास
जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। पिरान कलियर क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब लंबे समय से प्रतीक्षित नए थाना भवन का शिलान्यास विधिवत भूमि पूजन के साथ संपन्न हुआ। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंत्रोच्चार के बीच नींव रखकर आधुनिक थाना निर्माण के कार्य को औपचारिक रूप से शुरू किया। कार्यक्रम में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, सीओ रुड़की नरेंद्र सिंह पंत, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान सहित पुलिस व प्रशासन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। पिरान कलियर चौकी को 4 जनवरी 2015 को थाने में उच्चीकृत किया गया था। लेकिन तब से थाना एक छोटे से अस्थायी भवन में ही संचालित हो रहा था। सालों से नया भवन बनने की मांग उठती रही, पर भूमि आवंटन में देरी के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया।
अब अधिकारियों के लगातार प्रयासों के बाद भूमि आवंटन पूर्ण हुआ और शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य को गति मिल गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि नया थाना भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इसकी निर्माण अवधि लगभग एक वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि नया भवन क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएगा तथा पुलिस सेवाओं को बेहतर करेगा। कार्यक्रम में सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लाइन निशा यादव, तहसीलदार विकास अवस्थी, कलियर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी शहजाद अली, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, कानूनगो सुभाष जैमिनी, एसआई विशाखा असवाल समेत पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।











