केंद्रीय निगरानी समिति के नवनियुक्त जिला हरिद्वार सदस्य मोहम्मद आरिफ पहुंचे साबिर पाक के दरबार
कहां पसमांदा समाज तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का सेहरा बंधने को तैयार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। केंद्रीय निगरानी समिति सामाजिक न्याय अधिकारिक मंत्रालय भारत सरकार के नवनियुक्त हरिद्वार जिला सदस्य व भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ साहब कलियर शरीफ पहुंचे है। जहां उन्होंने साबिर पाक की दरगाह पर चादर फूल पेश किए और देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी है। वही केंद्रीय निगरानी समिति सामाजिक न्याय अधिकारिक मंत्रालय भारत सरकार के नवनियुक्त जिला हरिद्वार सदस्य व भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ साहब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। विश्व में देश का नाम रोशन हो रहा है। उनके द्वारा अनेकों योजनाएं जनता के लिए संचालित है। जिनका लाभ जनता भरपूर उठा भी रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही पसमांदा समाज की अनदेखी की जा रही थी। और नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पसमांदा समाज को आगे लाने का काम किया है, उनको सम्मान देने का काम किया है। और आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में पसमांदा समाज तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का सेहरा बंधने जा रहा है। इस अवसर पर पीरो मुर्शिद सैयद मतलूब मियां नूरानी सिवारा, जिला बिजनौर खानगाह नूरानियां, पिरान कलियर शरीफ, सैयद सज्जाद अली दादा मकबरा, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की हरिद्वार विभाग संयोजिका व भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन की महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री शबनम जहाॅ, संगठन जिला सलाहकार मोहम्मद इसरार उर्फ डॉक्टर मराठा, हरिद्वार नगर संगठन सलाहकार शारदा बेगम, मोहम्मद दानिश, मौहम्मद औशाफ, नफीस अहमद, अशरफ अली आदि लोग मौजूद रहे।