हरिद्वार

ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब रजि०का हुआ नवनियुक्त गठन, पत्रकारों व समाजहित में लिए गए अहम फैसले

मोहम्मद आरिफ क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में पत्रकारों की एक अहम बैठक के बाद ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब रजि० का नवनियुक्त गठन किया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी की घोषणा की गई तथा पत्रकार हितों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को लेकर भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। नयी कार्यकारिणी में ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष बाबर खान, मोहम्मद आरिफ महामंत्री, नौशाद अली उपाध्यक्ष, सचिव नवनीत शर्मा, फुरकान अंसारी कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार संगठन मंत्री, पंकज राज प्रचार मंत्री, प्रिंस अग्रवाल सदस्य, तनवीर खान सदस्य, शमीम खान सदस्य और विक्रमजित सदस्य बनाएं गए हैं। संगठन की प्रथम बैठक में उपस्थित गणों ने पत्रकार व सामाजिक हितों में अपने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब का उद्देश्य क्षेत्रीय पत्रकारों को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराना है, उनकी समस्याओं का समाधान करवाना तथा पत्रकारिता के मानकों को ओर अधिक मजबूत बनाना है। नए पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूती देने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन भी दिया है। पत्रकार सुरक्षा मुद्दा प्राथमिकता से उठाया जाएगा। क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों की सुरक्षा, उत्पीड़न की स्थिति में कानूनी व संगठनात्मक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। युवा पत्रकारों के लिए समय-समय पर मीडिया एथिक्स, डिजिटल पत्रकारिता और रिपोर्टिंग तकनीक पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब रजिस्टर समाजिक कार्यों जैसे शिक्षा, स्वच्छता, रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देगा, पत्रकारों के सामने आने वाली प्रशासनिक या फील्ड से जुड़ी समस्याओं को तत्काल समाधान के लिए एक समिति गठित की जाएगी। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को निष्पक्षता के साथ प्रमुखता से उठाने का निर्णय जैसी विभिन्न फैसलों को धरातल पर उतरने की योजना तैयार करने पर चर्चा की गई है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि प्रेस क्लब केवल एक संगठन नहीं, बल्कि पत्रकारों के सम्मान, सुरक्षा और सामाजिक विकास का माध्यम है। संगठन ने सभी सदस्यों से निष्पक्ष पत्रकारिता के मूल्यों को सर्वोपरि रखने की अपील की है। बैठक के अंत में सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर ज्वालापुर हरिद्वार प्रेस क्लब को नई दिशा देने और क्षेत्र के विकास में सकारात्मक योगदान देने का संकल्प भी लिया है।

Related Articles

Back to top button