
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। नॉर्थ इंडिया रेनबो काई कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 12 ब्राउंज मेडल जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। रविवार को ऋषिकेश में आयोजित की गयी नॉर्थ इंडिया रेनबो काई कराटे चैंपियनशिप में 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में हरिद्वार के आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के 25 खिलाड़ी शामिल हुए और शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड सहित 25 मेडल पर कब्जा किया। आशिहारा के स्टेट इंचार्ज अमित कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में शिवन्या, प्रतीक यादव, निहाल शर्मा, अजय शर्मा, पार्थ पाल ने गोल्ड मेडल जीता। अभिनव कुमार, शिवांश कुमार, श्रद्धा, अभिषेक कुमार, भावेश प्रजापति, संवि पथ, आर्न गुप्ता, आर्या गुप्ता ने सिल्वर और आरव भारद्वाज, सक्षम त्यागी, तेजस त्यागी, कुलश्रेष्ठ, अद्विक, हिमानी, ब्राह्मी मौर्य, यश गुप्ता, अभिराज अंशुमन, ताबिश ने सिल्वर मेडल जीते। अमित कुमार चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कड़ी, मेहनत, लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है।