हरिद्वार

झूठी खबर चलाने वाले न्यूज चैनल को दिया नोटिस, होटल राज महल की साख को धूमिल करने का प्रयास

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। निकटवर्ती रामपुर स्थित प्रतिष्ठित राजमहल होटल द्वारा छः सोशल मीडिया चैनल और पोर्टल पर देह व्यापार की झूठी खबरें प्रसारित करने पर इन्हें मानहानि का नोटिस दिया गया है, साथ ही तीस करोड़ की मानहानि का नोटिस भी भेजकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है। होटल स्वामी मोहम्मद मेहरबान ने कहा कि करीब सात-आठ वर्षों से उनके द्वारा होटल का कारोबार किया जा रहा है। विगत 26 जून को उनके खिलाफ जुवा व शराब अधिनियम में मुकद्दमा दर्ज हुआ था, जिस पर कुछ सोशल मीडिया चैनल और पोर्टल ने होटल में देह व्यापार होने से संबंधित भ्रामक और झूठी खबरें चलाकर उनकी व उनके होटल की प्रतिष्ठा को खराब करने का प्रयास किया। मोहम्मद मेहरबान ने बताया कि उनके होटल की लोकप्रियता से कुछ लोग परेशान हैं और मामूली से केस को बढाचढ़ा कर पेश कर इस तरह के आरोप लगाकर होटल को बदनाम करने की बड़ी साजिश की गई। उन्होंने कहा कि राजमहल होटल ने बहुत कम समय में बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है, लेकिन कुछ लोग इस लोकप्रियता को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, जिस कारण उनके खिलाफ भ्रामक प्रचार किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि राजमहल होटल में आने वाले सभी लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तथा उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। होटल का स्विमिंग पूल आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है, जिससे बड़े पैमाने पर पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। होटल का अनुशासन और यहां का स्टाफ बहुत ही निपुण है, जो होटल की जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाता है। उन्होंने यह भी बताया कि जहां पहुंचने तक उनको बहुत संघर्ष करना पड़ा है, बहरहाल प्रतिष्ठित होटल राज महल को लेकर चल रही नकारात्मक और तथ्यहीन खबरों ने पत्रकारिता जगत में एक बहस छेड़ दी है और होटल के नाम पर जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है तथा खबरों के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल भी किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button