रामवीर गैंग का कुख्यात ईनामी शूटर को टिहरी पुलिस व सीआईयू ने बलिया से किया गिरफ्तार
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) टिहरी गढ़वाल। टिहरी गढ़वाल के तपोवन क्षेत्र में एक सोसाइटी में 2 अज्ञात शूटरों द्वारा की गई रिसोर्ट संचालक युवक की हत्या के मामले में टिहरी पुलिस व सीआईयू ने रामवीर गैंग के एक कुख्यात 50 हज़ार ईनामी अभियुक्त को बलिया उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। एक शूटर अभी फरार है,जिसकी तलाश की जा रही है। दोनो शूटरों को हायर करने वाला मुख्य अभियुक्त रिसोर्ट संचालक से अपने खिलाफ दर्ज हुए पोक्सो के मुकदमे में पैरवी करने के खिलाफ रंजिश रखे हुए थे व जेल मे रहने के दौरान रामवीर गैंग के संपर्क में आया था।
बीती 7 मई को थाना मुनिकीरेती अंतर्गत तपोवन स्थित डैक्कन वैली सोसाइटी में एक व्यक्ति द्वारा एक अन्य व्यक्ति को गोली मार दी गई है व मौके से फरार हो गया था। देर रात 11 बजे पुलिस को सूचना मिलने पर मुनिकीरेती पुलिस मौके पर पहुँची तो पुलिस को नितिन देव पुत्र देवराज, निवासी फ्लैट संख्या 403, ब्लॉक-04, डैक्कन वैली, तपोवन, थाना मुनि की रेती, जनपद टिहरी गढ़वाल का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला।
घटना में पुलिस द्वारा छानबीन शुरू करने पर जानकारी हुई कि मृतक नितिन देव विगत 10–12 वर्षों से तपोवन क्षेत्र में रह रहा था तथा हाइडआउट कैफे एवं भोगपुर स्थित जीवन उत्सव रिज़ॉर्ट का संचालक करता था। पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी सबूत जुटाए व आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्रित किये। पुलिस द्वारा आसपास के लोगो से की गई प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि दो अज्ञात अभियुक्तों द्वारा नितिन को गोली मारी गयी थी जिसके बाद वे स्कूटी से फरार हो गए थे। वहीं घटना के संबंध में मृतक के पिता देवराज द्वारा थाना मुनिकीरेती में धारा 103(1) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस द्वारा जांच के दायरे में पहले उन लोगो से पूछताछ की गई जिनकी नितिन से रंजिश थी व हत्या के कारणों की जांच की गई है। विवेचना में पुलिस को जानकारी हुई कि डैक्कन वैली तपोवन में मृतक नितिन देव एवं विपिन नैय्यर पुत्र सुरेन्द्र कुमार नैय्यर के मध्य पूर्व से कई मामलों को लेकर रंजिश चली आ रही थी। विपिन नैय्यर द्वारा मृतक के कैफे एवं रिज़ॉर्ट की शिकायतें पुलिस, वन विभाग, एमडीडीए एवं एनजीटी में की गई थीं। परिणामस्वरूप कैफे को सील किया गया था। जाँच में पुलिस को विपिन नैय्यर के सितंबर 2024 में कोतवाली ऋषिकेश में बलात्कार एवं पोक्सो अधिनियम के एक मुकदमे में देहरादून जेल में पकड़े जाने के बाद से बंद था। इस मुकदमे में मृतक नितिन देव द्वारा विपिन नैय्यर के विरुद्ध पैरवी की गई थी, जिससे विपिन नैय्यर को अपनी बेज्जती लगी थी।
जनवरी 2025 में जमानत पर रिहा होने के बाद वह नितिन देव से बदला लेने की फिराक में था। 24 मार्च को विपिन नैय्यर द्वारा अपनी जमानत तुड़वाकर पुनः जेल गया था। इस पूरी जांच में पुलिस का विपिन पर शक गहरा गया। पुलिस द्वारा विपिन की जांच की तो पता हुआ कि देहरादून जेल में निरुद्ध रहते हुए विपिन नैय्यर की कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह पुत्र राजपाल, निवासी कासमपुर भूमा, थाना मीरापुर, जनपद मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) से दोस्ती हो गई थी व उसका रामवीर के घर आना-जाना भी था।
पुलिस द्वारा इस प्रकरण में जांच कर खुलासा किया कि विपिन नैय्यर द्वारा जमानत पर बाहर आने के बाद रामवीर के साथी बिमलेश उर्फ विकास से संपर्क किया गया था व विपिन के कहने पर ही रामवीर गैंग के दो शूटरों को फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर डैक्कन वैली सोसाइटी में मृतक के पड़ोस में फ्लैट संख्या 101, ब्लॉक-04 में किराये पर ठहराया गया। शूटरों द्वारा मृतक की कई दिनों तक लगातार रेकी की गई तथा पहचान छिपाने के लिए मास्क व हेलमेट का प्रयोग करते हुए किराये की स्कूटी से आना-जाना किया जाता था।
पुलिस व सीआईयू द्वारा अभियुक्तो की मोबाइल कॉल डिटेल एवं पैसों के लेन-देन के विश्लेषण के आधार पर अभियुक्तो की लोकेशन ट्रेस कर 16 मई को मुखबिरी तंत्रो की मदद से अभियुक्त बिमलेश उर्फ विकास पुत्र जयप्रकाश, निवासी ग्राम सरना, थाना शाहपुर, जिला आरा (भोजपुर), बिहार को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त बिमलेश ने बताया कि वह वर्ष 2019 से जेल में अभियुक्त रामवीर सिंह एवं मनीष से परिचित है। जेल में ही नितिन देव की हत्या की सुपारी दी गई थी।
हत्या की योजना के संबंध में विपिन नैय्यर से दिल्ली (कश्मीरी गेट व द्वारका मेट्रो स्टेशन) तथा ऋषिकेश में कई बार मुलाकातें हुईं। इसके बाद दो शूटरों को विपिन नैय्यर से मिलवाया गया और हत्या के एवज़ में मोटी रकम व मकान देने का प्रलोभन दिया गया। योजना के अनुसार 7 मई की रात दोनो शूटरों द्वारा पिस्टल से चार फायर कर नितिन देव की हत्या कर दी गई और दोनो अभियुक्त स्कूटी से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में अभियुक्त रामवीर सिंह जिला कारागार देहरादून में तथा विपिन नैय्यर व प्रकाश पाण्डेय जिला कारागार नई टिहरी में निरुद्ध हैं। अभियुक्त प्रकाश पाण्डेय की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं स्कूटी बरामद की जा चुकी है। अभियुक्त विक्की यादव (27) पुत्र रामनाथ यादव, निवासी ग्राम हल्दी, थाना हल्दी, जनपद बलिया (उ0प्र0) घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस द्वारा एनबीडब्ल्यू एवं धारा 84 बीएनएनएस के नोटिस प्राप्त किए गए थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 50,000/- का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार सर्च अभियान चलाते हुए कल शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विक्की यादव को उसके निवास स्थान ग्राम हल्दी, जनपद बलिया से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ बलिया जनपद में वर्ष 2023 में धारा 307, 323, 504, 506, 34 भा0द0वि0 में मुकदमा दर्ज है।











