देहरादून

रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कलां में हर्षोल्लास के साथ खेली गई होली

कहीं होली के गीतों पर जमकर झूमे होलियारों ने मचाई धूम, तो कहीं एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में होली के मौके पर प्रदेश भर में अलग ही उत्साह देखने को मिला वहीं उत्तराखंड में हर कोई होली के रंगों में रंगा मिला। वहीं देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में भी होली की अलग धूम मची रही। जहां गली मोहल्लों में लोग होली के गीतों पर झूमते हुए नजर आए। वहीं छोटे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गो में भी होली की अलग उमंग देखने को मिली।
इस मौके पर हर कोई एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

हरिपुर कलां के जनप्रतिनिधियों ने भी होली का खूब आनंद उठाया, हरिपुर कलां ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला व भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जखमोला ने सभी ग्राम वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व एक खुशियों भरा त्यौहार है। जो हम सभी को एक दूसरे में आपसी प्यार और एकता का सन्देश देता है। वहीं पूर्व ग्राम प्रधान सविता शर्मा व उनके पति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम लाल शर्मा के आवास पर ग्राम वासियों ने पहुंच कर गुलाल लगाया और होली की बधाई दी।

पूर्व प्रधान सविता शर्मा ने होली खेलने आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सविता शर्मा ने बताया कि होली पर्व को सभी गिले शिकवे भुलाकर इस रंग भरे त्यौहार को उमंग के साथ मनाया जाना चाहिए। वहीं समाजसेवी धर्मेन्द्र ग्वाड़ी व पूजा ग्वाड़ी ने हरिपुर कलां ग्राम पंचायत वासियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते सुख समृद्धि की कामना की।

Related Articles

Back to top button