पिरान कलियर

पिरान कलियर: उर्स की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण, समय पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में आयोजित होने वाले सालाना उर्स/मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार पीआर चौहान और एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उर्स क्षेत्र का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दरगाह परिसर, आसपास के रास्तों, नालों और मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उर्स शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरुस्त हो जानी चाहिए। दरगाह का सालाना उर्स 24 अगस्त को चांद दिखाई देने के बाद शुरू होगा और लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन तैयारियों को लेकर सतर्क है।

दरगाह कार्यालय में हुई बैठक में तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी, दरगाह प्रबंधक रजिया, थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार और पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, नगर पंचायत, जल संस्थान सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में नालों की सफाई, अस्थायी कार्यालयों की स्थापना, मेला कोतवाली और अतिक्रमण हटाने जैसी अहम बातों पर चर्चा हुई।

एडीएम पीआर चौहान ने बताया कि पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई और सुरक्षा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाएं उर्स से पहले पूरी कर ली जाएंगी। साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण और बैठक के दौरान तहसीलदार विकास अवस्थी, थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी एई अमूलिया वालिया, एसडीओ विद्युत विभाग अनिता सैनी, सुपरवाइजर इंतखाब, सारिक नियाज़ी, राव सिकंदर हुसैन, एहसान कुरैशी, गौरव, सभासद अमजद मलिक, इस्तेकार, अशद मियां और नौमी मियां सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button