रुड़की

जीएसटी अधिकारियों के साथ हुई प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। जीएसटी विभाग में आहूत एक बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें जीएसटी से संबंधित जो भी व्यापारियों के सवाल थे, उनका अधिकारियों ने पूर्णतया जवाब दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि जिन उत्पादों पर पहले टैक्स ज्यादा था और अब काम हुआ है, उस पर विभाग द्वारा बकाया टैक्स जो विभाग में व्यापारी का बकाया है उसका निस्तारण कैसे किया जाएगा। खासकर जो वस्तु किसी भी टैक्स लैब से 0% स्लैब पर आई है उसका इनपुट व्यापारियों को कैसे मिलेगा। जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा कि कुछ समय से चालू वित्त वर्ष में द्वितीय, तिमाही में व्यापारियों की सेल घटने पर उनको नोटिस जारी किए जा रहे हैं कि आप अपना जीएसटी घटने का स्पष्टीकरण दें, इस पर उनके द्वारा घोर आपत्ति दर्ज की गई। अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस पर सिर्फ जो जवाब व्यापारी देगा, वही मान्य होगा उसको आधार बनाकर कोई आगे कार्रवाई नहीं की जाएगी, साथ ही उन्होंने इस विषय को भी उठाया कि व्यापारियों पर बकाया कर की सूचना सिर्फ पोर्टल पर डाल दी जाती है, उसका कोई भी संज्ञान व्यापारी को फोन द्वारा या पत्राचार द्वारा नहीं दिया जाता है। व्यापारी को इतना समय नहीं होता कि वह रोज पोर्टल खोलकर देखें या अपना ईमेल चेक करें, इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह आगे से पत्राचार द्वारा भी व्यापारी को सूचित करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अवनी शर्मा, प्रमोद रस्तोगी, मोहित अग्रवाल, जिला मंत्री अनूप बंसल, लंढौरा नगर अध्यक्ष राकेश, कश्यप आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से बैठक में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button