रुड़की

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरिद्वार के पदाधिकारीयों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूडकी। उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा०शि०) आशुतोष भंडारी से वार्ता कर जनपद के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में मांगपत्र सौपा। संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान ने कहा कि जनपद के प्रारम्भिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को संगठन के द्वारा समय-समय पर कई बार मौखिक एवम् पत्राचार के माध्यम से आप‌के संज्ञान में लाया गया, मगर बड़े ही खेद का विषय रहा है कि समस्याओं का समाधान अद्यतन शून्य है। जिलाशिक्षाधिकारी से हुई वार्ता में पदाधिकारियों ने शिक्षकों से सम्बन्धित समस्याओं को रखते हुए समस्याओं का निस्तारण अति शीघ्र करने की मांग की। जिला महामंत्री जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रधानाध्यापक (प्राथमिक) व सहायक अध्यापक (उच्च प्राथमिक) विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष जारी पदोन्नति सूची के पश्चात् लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रतीक्षा सूची जारी नहीं हुई है, जिससे जिले के शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के लंबित चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान की सूची जल्द ही निर्गत की जाए। जिलाध्यक्ष व महामंत्री ने कहा कि जनपद में स्थानांतरण प्रक्रिया गतिमान है। स्थानांतरण प्रक्रिया से पूर्व विद्यालयों का कोटीकरण किया जाना नितांत अनिवार्य है। इस बाबत संगठन ने पत्रांक-09/2024-25 दिनांक 23/4/2024 मांग पत्र पूर्व में दिया था, जिसमें मांग की गई कि स्थानानांतरण से पूर्व विद्यालयों का अविलंब कोटीकरण किया जाये। यह मांग भी जोरदार ढंग से उठाई गयी कि स्थानांतरण प्रक्रिया से पूर्व विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पदों की सूची भी विकास खंडवार सार्वजनिक की जाए।विकासखंड बहादराबाद से संघ अध्यक्ष अश्वनी चौहान ने भी ब्लॉक की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से 2021-22 व 2022-23 एफएलएन प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनरों का मानदेय अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, जबकि कई बार उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय बहादराबाद को अवगत कराया जा चुकाहैं। उन्होने कहा कि विकासखंड बहादराबाद के शिक्षकों का अवशेष चयन वेतनमान व 7वें वेतनमान एरियर का अवशेष तथा शिक्षकों की जीपीएफ व एनपीएस बुक पूर्ण की जाए। विकासखंड बहादराबाद के शिक्षक की कोरोना काल में ड्यूटी की उपार्जित अवकाशों की सर्विस बुक में अंकना करना सुनिश्चित की जाए। विकासखंड बहादराबाद के शिक्षको के प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान समय पर किया जाने की मांग की गयी। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान जिलामहमंत्री जितेंद्र चौधरी, बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी चौहान, मंत्री राकेश पंवार, चन्द्रभूषण कठैत, पवन कुमार, लक्सर ब्लॉक मंत्री कुलदीप कुमार, जिला प्रवक्ता संजय वत्स, विशेष आमंत्रित सदस्य राजीव शर्मा, नारसन ब्लॉक मंत्री विवेक कुमार राठी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button