विद्युत विभाग में बैठे अधिकारी कर रहे किसी बड़े हादसे का इंतजार, कभी भी घट सकती है बड़ी घटना
हर महीने ली जाती है मीटर से रीडिंग, कई हजार किलोवाट का लगा है ट्रांसफार्मर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। विद्युत विभाग की लापरवाही कभी भी, किसी भी समय बड़े हादसे को दावत दे सकती है। मामला फाउंड्री गेट के विद्युत विभाग कार्यालय से जुड़ा है, जहां बहादराबाद इंडस्ट्रीएरिया सलेमपुर में लगे बड़े-बड़े खंभों पर कई-कई हजार वांट के लगे ट्रांसफार्मर से जाती केवल की लाइन बड़े हादसे को दावत दे रही है।

शहर में चर्चा है कि हर महीने बिजली विभाग में कार्यकर्त लाइन मैन द्वारा मीटर से रीडिंग ली जाती है उसके बावजूद भी अभी तक कई महीने बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग में बैठे कुछ अधिकारी कुंभ करण की नींद से नहीं जाग रहे है। ओर कई हजार वांट के लगे ट्रांसफार्मर से निकलती केवल जो सीधा खंभे में लगे नीचे मीटर में जा रही है जो बिजली के खंभे सड़क और रास्तों के किनारे लगे है।

सबसे बड़ी हैरत की बात ये देखने को मिली है कि कुछ ही दूरी पर बिजली घर भी बना है और आए दिन उस रस्ते से जेई से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी भी निकलते है, उसके बावजूद भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है। शहर में चर्चा है कि कुछ दिन पूर्व भी इंडस्ट्रीएरिया सलेमपुर में खम्बो की तारे भी बदली गई थी। आप फोटो से भी अंदाजा लगा सकते हैं किस कदर विद्युत विभाग में बैठे कुछ अधिकारियों की लापरवाही के चलते लोगों के साथ-साथ बेजुवान जानवरों की जान भी खतरा मंडराया हुआ है।
अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद विद्युत विभाग कुंभकरण की नींद से जगाता है या नहीं या, या किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।











