हरिद्वार

ॐ शनि टैक्सी मैक्सी कैब वेलफेयर एसोसिएशन को मिला नया प्रधान, दिनेश राठी उर्फ बाबू निर्विरोध निर्वाचित

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। चंडीचौक से सवारियों का संचालन करने वाली ॐ शनि टैक्सी मैक्सी कैब वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के प्रधान पद का चुनाव सोमवार को संपन्न हो चुका है। यह चुनाव यूनियन की नियमावली के अनुसान शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान यूनियन से जुड़े चालकों व वाहन मालिकों ने अपने-अपने शपथ पत्र सौंपते हुए दिनेश राठी उर्फ बाबू को प्रधान पद के लिए समर्थन दिया है, जिसके फलस्वरूप उन्हें निर्विरोध प्रधान घोषित किया गया है। जानकारी के अनुसार नवनिर्वाचित प्रधान दिनेश राठी उर्फ बाबू ने कहा कि यूनियन के सभी चालक और मालिक उनके परिवार के समान हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह सभी के हितों की रक्षा, सुख-दुख में साथ खड़े रहने तथा यूनियन को मजबूत करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। चुनाव में कुल 98 चालकों व मालिकों में से 86 ने अपनी ओरिजिनल गाड़ी का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) एवं नोटरी शपथ पत्र प्रस्तुत कर नवनिर्वाचित प्रधान को समर्थन दिया है, जबकि 12 चालक व मालिक अनुपस्थित रहे है। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद यूनियन से जुड़े सभी चालकों व मालिकों ने नवनिर्वाचित प्रधान को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दीं है।

Related Articles

Back to top button