पत्रकारिता दिवस पर वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने पत्रकारों का सम्मान कर बताया समाज व राष्ट्र का दर्पण
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार/रुड़की। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी तथा किसान नेता चौधरी सुभाष नंबरदार ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अपने गणेशपुर स्थित कार्यालय में नगर के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज और देश का दर्पण होते हैं, जो नई दिशा देने में अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि रुड़की के सभी पत्रकार स्वच्छ और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ नगर की समस्याओं को भी अपने समाचारों के माध्यम से उठा कर उनका निस्तारण भी कराते हैं। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार संदीप तोमर ने कहा कि आज पत्रकारिता एक बहुत जोखिम भरा तथा चुनौती पूर्ण मिशन है। उन्होंने कहा कि महानगरों के मुकाबले छोटे कस्बों और ग्रामीण अंचलों में ज्यादा मेहनत और चुनौतियां हैं। सरकार द्वारा भी कोई सुविधा व सुरक्षा इन पत्रकारों को नहीं मिल पाती, जो चिंता का विषय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उर्दू कौमी गुलदस्ता के सम्पादक व शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि हर वर्ष पूरे देश में तीस मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है और बड़ी-बड़ी घोषणाएं होती हैं, लेकिन पत्रकारों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। उन्होंने बताया कि आज से दो सौ वर्ष पूर्व 30 मई 1826 को कलकत्ता से पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने हिंदी का पहला साप्ताहिक समाचार पत्र “उद्दण्ड मार्तण्ड” निकाला था, जो उस समय बहुत जोखिमपूर्ण और अंग्रेजी के खिलाफ बहुत बड़ा कदम था, जिसके द्वारा राष्ट्रवाद की भावना के साथ-साथ अपनी मातृभाषा के प्रति जागरूकता का भी श्रीगणेश था। उन्होंने बताया कि आर्थिक परेशानी और अंग्रेज सरकार की रुकावटों के कारण इस पत्र के केवल 79 अंक ही निकल पाए, मगर उसके माध्यम से पूरे देश में अंग्रेजी, बंगाली और फारसी के मुकाबले हिंदी भाषा का तेजी के साथ अविर्भाव हुआ। उन्होंने कहा कि इस दिन पंडित जुगल किशोर शुक्ला की सेवाओं से हमें सबक लेकर पत्रकारिता के आदर्श मूल्यों को स्थापित करने की जरूरत है। इस अवसर पर पत्रकार राजकुमार चौधरी, प्रेस क्लब, रुड़की के अध्यक्ष बबलू सैनी, अनिल त्यागी, इमरान देशभक्त तथा अंकित त्यागी आदि पत्रकारों को चौधरी सुभाष नम्बरदार ने शाल,पुष्प माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।