हरिद्वार

थाना दिवस पर रानीपुर पुलिस ने सुनी लोगों की समस्याएं, कई शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली में शुक्रवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी शांति कुमार, एसएसआई नितिन चौहान, चौकी प्रभारी सुमन नगर अर्जुन कुमार तथा एसआई पूजा पांडे मौजूद रहे। थाना दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए पुलिस अधिकारियों ने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने कहा कि पुलिस हर समय पीड़ितों के साथ खड़ी है। क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी कार्य करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने लोगों से भी अपील की हैं कि किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर वे बेहिचक पुलिस से संपर्क करें। थाना दिवस पर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की।

Related Articles

Back to top button