हरिद्वार

गणतंत्र दिवस पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा हुए सम्मानित, राज्यपाल ओर सीएम ने थपथपाई पीठ

कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर कोतवाली में मनाई ट्रॉफी सेरेमनी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। 26 जनवरी 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में सुबह 10:30 बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

Oplus_16908288
वहीं गणतंत्र दिवस- 2026 के मौके पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री ओर उत्तराखंड डीजीपी ने हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा को उकृष्ट सेवा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
Oplus_16908288
वहीं उत्कृष्ट कार्य के लिए कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर महामहिम राज्यपाल द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। जिस अवसर पर कोतवाली पर बड़ी धूमधाम के साथ ट्रॉफी सेरेमनी मनाई गई।
Oplus_16908288
गौरतलब है कि बेहतर पुलिसिंग, अनुशासित कार्यशैली और सशक्त कानून व्यवस्था का नतीजा हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बनकर सामने आया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा किए गए राष्ट्रीय स्तरीय वार्षिक मूल्यांकन में हरिद्वार जिले की कोतवाली ज्वालापुर को उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना घोषित किया गया था।

यह उपलब्धि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में कोतवाली ज्वालापुर द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का परिणाम मानी जा रही है। वहीं अपराध नियंत्रण, जनसंपर्क, त्वरित कार्रवाई और कानून व्यवस्था के प्रभावी संचालन के आधार पर ज्वालापुर कोतवाली का चयन किया गया। जिसमें चयन के साथ ही कोतवाली ज्वालापुर के प्रभारी निरीक्षक प्रभारी कुंदन सिंह राणा को ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान किया गया।
Oplus_16908288
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने ज्वालापुर कोतवाली की पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि अनुशासन, जनसेवा के प्रति संवेदनशीलता और अपराध नियंत्रण में निरंतर सुधार के कारण यह सम्मान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि न केवल जिला हरिद्वार पुलिस के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य थानों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
Oplus_16908288
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार तथा पूरी पुलिस टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button