गणतंत्र दिवस पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा हुए सम्मानित, राज्यपाल ओर सीएम ने थपथपाई पीठ
कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर कोतवाली में मनाई ट्रॉफी सेरेमनी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। 26 जनवरी 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में सुबह 10:30 बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।




यह उपलब्धि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में कोतवाली ज्वालापुर द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का परिणाम मानी जा रही है। वहीं अपराध नियंत्रण, जनसंपर्क, त्वरित कार्रवाई और कानून व्यवस्था के प्रभावी संचालन के आधार पर ज्वालापुर कोतवाली का चयन किया गया। जिसमें चयन के साथ ही कोतवाली ज्वालापुर के प्रभारी निरीक्षक प्रभारी कुंदन सिंह राणा को ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान किया गया।











