Blog

गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व पर रुड़की नगर के गुरुद्वारों में शब्द कीर्तन एवं लंगर का हुआ आयोजन

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। गुरु नानक देव जी की जयंती पर सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 555-वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारा नेहरू स्टेडियम रुड़की में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा, फोनिक्स ग्रुप के चेयरमैन चेरिब जैन, एडवोकेट नवीन जैन, ध्रुव गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा को गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।समाजसेवी चैरब जैन कहा कि आज हमें गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और योगदान को याद करना चाहिए।गुरु नानक मानवता के लिए सामान्य प्रेम और सेवा का संदेश देते हैं। भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।उनकी शिक्षा हमें सच्चाई का रास्ता दिखाती हैं और हम एक न्यायपूर्ण और सामंजस्य पूर्ण समाज की दिशा में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन सामाजिक सुधारों का प्रतीक है, उन्होंने एकेश्वरवाद पर जोड़ दिया जो यह बताता है कि ईश्वर एक है।उनके विचार जाति, पेंट और लिंग के भेदभाव को खत्म करने के लिए प्रेरित करते हैं।रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने कहा कि गुरु नानक देव जी के उपदेश हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। गुरु नानक देव जी उपदेश “एक ओंकार सतनाम” का अर्थ है कि एक ईश्वर है जो सत्य है।इस अवसर पर गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह तथा गुरुद्वारा के सदस्य तिलक राज नंदा ने सभी समाजसेवियों को सम्मानित करते हुए कहा कि गुरु नानक जी का संदेश “नाम जपो,मेहनत करो और दूसरों की मदद करो। इस अवसर पर रागी जत्थों द्वारा शब्द कीर्तन किया गया एवं लंगर बरताया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में सनी नारंग, सरदार तरनदीप सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह, ज्ञानी सरदार गुरमीत सिंह, सार्थक छाबड़ा, चंचल छाबड़ा,डिम्पल, मदन लाल,सरदार सतबीर सिंह, सरदार सतपाल सिंह, सरदार जसवीर सिंह, सरदार त्रिलोक सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार भगत सिंह, वंश, अवनीत कौर आदि काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button