गौकशी की सूचना पर गौवंश संरक्षण स्कवाड की टीम और लक्सर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गौमांस सहित गौकशी के उपकरण बरामद

हरिद्वार की गूंज (24अ7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार गौवंश सरक्षण स्कवाड की टीम और लक्सर पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में रात के समय खेत के अंदर गौकशी की सूचना पर घेराबंदी करते हुए गौकशी कर रहे तीन आरोपियों को धर दबोचा, साथ ही मौके से 120 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण 2 कुल्हाड़ी, 3 छुरी, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एक लड़की का गुटका, 370 ग्राम पन्नियां आदि बरामद की है। बता दे तीनो आरोपियों में से एक आरोपी इक़बाल पुत्र घसीटा पथरी थाना क्षेत्र कासमपुर गांव का रहने वाला है, जबकि अन्य दो आरोपी जावेद पुत्र ताहिर व नफीस पुत्र शकावत संगीपुर गांव के निवासी हैं। जिनके खिलाफ पुलिस टीम ने उत्तरखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। संरक्षण स्कवाड पुलिस टीम में एसआई शरद सिंह, कांस्टेबल पूरन दानू, कांस्टेबल प्रवीण सैनी, कांस्टेबल दीवान सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल बृज किशोर, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल लखमीरा, एसआई कर्मवीर सिंह कोतवाली लक्सर, कांस्टेबल सौदीश कुमार सहित होमगार्ड गौरव कुमार आदि शामिल रहे।