लक्सर

SSP के निर्देश पर लगातार की जा रही है नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही: कोतवाल राजीव रौथाण

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए दो आरोपियों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 पॉइंट 95 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू को भी बरामद किया है। लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण का कहना है राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के अन्तर्गत हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उसी क्रम में लक्सर पुलिस की टीम ने नशे के खिलाफ अभियान चलते हुए दो आरोपियों को 8 पॉइंट 95 ग्राम अवैध स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया है दोनों में से एक आरोपी मुसर्रत पुत्र मुनसब लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव का निवासी है तो दूसरा आरोपी सूरज पुत्र बुदन गांव जगदीश पारस थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार का निवासी है, जो हाल ही में हरिद्वार नगर कोतवाली के लक्कड़ बस्ती रोड़ी बेलवाला में रह रहा था उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जिनको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button