रुड़की

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलौर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए बहन ने झोंकी ताकत

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार समाप्ति के दिन भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उनकी बहन दया देवी भड़ाना ने विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें कर जनता से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि करतार सिंह भडाना मां गंगा के चरणों में यहां की जनता की सेवा करने आए हैं। उन्होंने कहा कि मंगलौर की जनता उनके भाई को दो साल का समय दे और देखें कि उन्होंने दो साल में बीस वर्षों का विकास कार्य नहीं कराया तो आगामी विधानसभा चुनाव में अपना निर्णय बदल देना। दया देवी भड़ाना ने कहा कि मैं देख रही हूं कि आज मंगलौर विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। विकास नाम पर यहां कुछ भी नहीं है और दोनों विधायकों ने मंगलौर की जनता का वोट तो लिया, किंतु ने विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं से उनको वंचित रखा। अब समय है कि यहां की जनता करतार सिंह भडाना को जीतकर विधानसभा भेजें तथा उन्हें दो-ढाई वर्ष काम करने का अवसर दें। वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीपति रश्मि चौधरी ने कहा कि आज मंगलौर का मतदाता बहुत जागरुक है तथा प्रत्येक वर्ग का वोट भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना बहुत ही नेक व्यक्ति तथा जनसेवा के रूप में विख्यात हैं। मंगलौर की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो मुझे पूरी आशा है कि वह मंगलौर क्षेत्र का नक्शा ही बदल देंगे। इस अवसर पर देशपाल रोड, मीरा सिंह, समीना सिद्दीकी, मामचंद, राजू, मूलचंद, महेंद्र, मेनपाल, सिंह, तेजपाल व राजवीर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button