सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली के शताब्दी समारोह के अवसर पर दो दिवसीय प्रतियोगिताएं 15-16 सितंबर को होंगी आयोजित
गगन शर्मा सह सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब) नई दिल्ली के शताब्दी समारोह के अवसर पर दो दिवसीय प्रतियोगिताएं 15-16 सितंबर को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० देशबंधु ने बताया कि 15 सितंबर को हरिद्वार के सप्त ऋषि आश्रम स्थथत जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय में अंत: विद्यालयीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें भाषण, वाद-विवाद, श्लोक गायन, उक्ति लेखन आदि प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक बाजश्रवा आर्य होंगे। इसका आयोजन हरिद्वार जॉन द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को कनखल स्थित मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज में दूसरी अंत: विद्यालयीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, इसका आयोजन सनातन धर्म शिक्षा समिति, चंडीगढ़ द्वारा किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, राष्ट्र प्रेम समूह गान, सामूहिक भजन गायन, रंगोली, पेंटिंग, चार्ट बनाना एवं बेस्ट आउट ऑफ़ बेस्ट आदि प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि हरिद्वार जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता होंगे। दोनों प्रतियोगिताओं को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं और छात्र-छात्राओं में बेहद उत्साह है।