हरिद्वार

कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत धनतेरस पर्व पर दिखी बाजारों में रौनक, चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कनखल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में आज धनतेरस के दिन बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं हरिद्वार कान का थाना क्षेत्र के बाजार में अलग ही रौनक देखने को मिली। जहां धनतेरस के अवसर पर सुबह से ही बाजार में तरह तरह की दुकानें सजने लगी देखी गई।

Oplus_16908288
वहीं शाम होते ही बाजार में दुकानों पर ग्राहकों की भी भीड़ लगी रही। वहीं शाम होते ही कनखल क्षेत्र सुन्दर सुन्दर लाइटों से जगमग हो उठा। कनखल बाजार में फूल माला, पूजा सामग्री, मिठाई, बर्तन, ज्वेलर्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। सुरक्षा के दृष्टिगत कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीमें भी एक्टिव देखने को मिली।
Oplus_16908288
वहीं कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि धनतेरस दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु अलग अलग पुलिस टीमें बाजार में लगाई गई हैं। वहीं मुख्य ग्राहकों की भारी संख्या को देखते हुए मुख्य बाजार में बड़े वाहनों की नो एंट्री हेतु बैरिकेटिंग लगाए गए हैं।
Oplus_16908288
थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि रात्रि में भी गश्त बढ़ाई गई है। जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं कनखल थाना प्रभारी ने स्थानीय व्यापारियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपील करते हुए कहा कि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button