लक्सर

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लक्सर के दर्जनों भर गांव से कलियर शरीफ रवाना हुए जायरानों के जत्थे

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। जहां देश भर में आज ईद मिलादुन्नबी की रौनक देखने को मिल रही है तो वही उत्तराखंड के लक्सर में भी ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है लक्सर के दर्जनों भर गांव से सैकड़ो, सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा होकर अलग-अलग जायरानों के जत्थे पैदल पिरान कलियर शरीफ के लिए रवाना हो रहे हैं बाते दे यह तस्वीर लक्सर, रुड़की मार्ग की है आप तस्वीरों में देख सकते हैं की डीजे के साथ कव्वालियों की धुन पर झूमते हुए जायरीन कलियर शरीफ के लिए रवाना हो रहे हैं, जायरीनों का कहना है ईद मिलादुन्नबी हजूर की पैदाइश का दिन है और वह आज के दिन हर साल की तरह कलियर शरीफ जाते हैं और साबिर पाक की दरगाह पर फूल चादर पेश कर अपने साथ साथ देश में अमन चैन बना रहे इसके लिए भी दुआएं मांगते हैं जायरानों का कहना है आज के दिन जो सच्चे दिल से मन्नतें मांगते हैं उनकी मन्नते पूरी भी होती है।

Related Articles

Back to top button