हरिद्वार

हरेला पर्व पर सलमानी समाज ने हज्जाम क़ब्रिस्तान में 20 से अधिक पौधे लगाये

शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। हरेला पर्व पर सलमानी समाज ने हज्जाम क़ब्रिस्तान में 20 से अधिक पौधे लगाये, जिसमे समाज के व्यक्तियो ने हिस्सा लिया। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता इसरार सलमानी ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति, प्रकृति और पर्यावरण के साथ जुड़ाव का भी प्रतीक है। हमारी प्रकृति को महत्व देने की हमारी परंपरा रही है और हम प्रकृति के विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं। हमारी इन परंपराओं का वैज्ञानिक आधार भी है। हमें उत्तराखंड की पर्यावरण हितैषी परंपराओं को आगे बढ़ाना है।हरेला पर्व के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के संदेश के प्रति लोगों को जागरूक करना है हमें प्रकृति संरक्षण और प्रेम की अपनी संस्कृति के साथ ही उत्सवों को मनाए जाने की परंपरा को बनाए रखना होगा। इस मोके पर इक़बाल उर्फ़ मुन्ना सलमानी, हाजी जलालुद्दीन, भाजपा नेता शाहनवाज़ सलमानी, सरफ़राज सलमानी, जावेद सलमानी, तस्लीम क़ुरैशी, इंतज़ार सलामनी, शाहबाज़ सलमानी, ताहिर सलमानी, वाजिद सलमानी, शादाब सलमानी, अमजद सलमानी, ग़फ़्फ़ार सलमानी, जमशेद सलमानी, आसिफ़ सलमानी, गुलबहार सलमानी, मंसूर सलमानी, विक्की सलमानी, आरिफ़ सलमानी आदि मोजुद रहे।

Related Articles

Back to top button