हरिद्वार

महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

अविनाश गुप्ता हरिद्वार जिला प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अविनाश गुप्ता) हरिद्वार। भारत संविधान निर्माता, सिंबल ऑफ नॉलेज, बोधिसत्व, भारत रतन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर घास मंडी ज्वालापुर वाल्मीकि धर्मशाला में बामसेफ के आफसूट संगठनों, बहुजन क्रांति मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी, चमार वाल्मीकि महासंघ, राष्ट्रीय मूलनिवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया। बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक एवं चमार वाल्मीकि महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष भवंर सिंह ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज के दिन मुंबई के शमशान घाट पर बाबा साहब की चिता की आग ठंडी होने का इंतजार करते हुए उनकी अंतिम यात्रा में उमड़े जनसैलाब के दिलों में कौन सी आंग थी जो वह लगा कर चला गया, क्या वह विद्रोह की आग थी, संघर्ष की आग थी, भूखे नंगे बदनों को ढकने की आग, असमानता की धज्जियां उड़ा कर समानता प्रस्थापित करने की आग थी,पढ़कर एक समान होने की आग थी, आत्मसम्मान से जीने की आग थी, चाबदार तालाब पर जलाई गईआग थी जो बुझने का नाम नहीं ले रही थीं। मजदूर आंदोलन के आधुनिक भारत के मसीहा, जिसने मजदूरों को अपना स्वतंत्र पक्ष दिया और संविधान में लिख दी वह सभी बातें जिन्होंने किसानों, खेतिहर मजदूरों के जीवन में खुशियां बिखेरी। जिसने देश की तमाम महिलाओं को समानता और इज्जत से जीने का अधिकार दिया। आधुनिक भारत के वह सुपुत्र जिसने भारत में लोकतंत्र का आरंभ किया जिसने भारत के संविधान को रचकर भारत को लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया, भारत के प्रत्येक नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार दिया और वोट देने का अधिकार देकर देश का मालिक बनाया। हम सब मिलकरअपने उस मसीहा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सपने को पूरा करने का संकल्प लेते हैं। राष्ट्रीय मूलनिवासी अत्यंत पिछड़ी जाति जागृति मोर्चा एवं चमार वाल्मीकि महासंघ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र श्रमिक, प्रदेश सह संयोजक सुनील राजोर, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मूलनिवासी, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीर अहमद, बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के संजीव औसवाल बौद्ध, बामसेफ के जिला महामंत्री अरविंद कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, पुरुषोत्तम मूलनिवासी, दीपक, अमित, प्रमोद भोगलीये, चमार वाल्मीकि महासंघ के जिला महासचिव एक्स प्रिंसिपल फुल सिंह, महानगर प्रभारी डॉ राजकुमार गौतम आदि ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्षमय जीवन से प्रेरणा ली।

Related Articles

Back to top button