नव वर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में चलाया गया स्वच्छता का महा अभियान
विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया महा सफाई अभियान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए नव वर्ष 2026 के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में महा सफाई शुरू किया गया, जिसका आज विकास भवन परिसर से मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने स्वयं सफाई करते हुए सफाई महा अभियान का शुभारंभ किया, इस सफाई अभियान में विकास भवन कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर विकास भवन परिसर में साफ सफाई करते हुए कूड़े कचरे को एकत्रित किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने धर्म नगरी को स्वच्छ एवं साफ बनाए रखने के लिए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर एवं जिलाधिकारी के मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में धर्मनगरी को साफ,स्वच्छ एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए आज नववर्ष के शुभावसर पर आज से 15 दिन तक महा सफाई अभियान चलाया जाएगा,जिसमें सभी कार्यालयों से लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी आमजन मानस, जनप्रतिनिधियों, धार्मिक संस्थानों, व्यापार मंडलो, गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से यह अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि विगत डेढ माह से जनपद में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है। उन्होंने इस सफाई महा अभियान में सभी से भागीदारी करने की अपील की ही ताकि जनपद को साफ स्वच्छ एवं मॉडल जनपद बनाए जा सके। इस अवसर पर सफाई अभियान में परियोजना निर्देशक उरेडा वाई एस बिष्ट, नोडल स्वजल चंद्रकांत मणि त्रिपाठी, जिला उद्यान आधिकारी तेजपाल सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन (रिप) संजय सक्सेना सहित विकास भवन के कर्मचारी मौजूद रहे। नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने अवगत कराया है की जनपद को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,इस अभियान में आमजन सहित सभी की भागीदारी कराने के लिए आज से 15 दिन तक जनपद में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिलाधिकारी के निर्देश है कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय एवं कार्यालय परिसर निरंतर साफ सफाई करेंगे, जिसके लिए आज यह सफाई अभियान चलाया गया है, जिसमें नगर मजिस्ट्रेट एवं जिला सूचना कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नगर निगम के पर्यावरण मित्रो के सहयोग से परिसर की साफ सफाई कराई गई है। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, प्रोटोकॉल सहायक प्रमोद पंत, कनिष्ठ सहायक प्रभात शुक्ला, अहलमद शिव दयाल सिंह, पेशकार अंशुल सिंह चौहान, राजन सहगल, पर्यावरण पर्वेक्षक शिव कुमार, गीता राजपूत सहित पर्यावरण मित्र एवं कर्मचारी मौजूद रहे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने अवगत कराया है कि नववर्ष की शुभ बेला में आज कलेक्ट्रेट परिसर में आपदा प्रबंधक के कार्मिकों द्वारा स्वच्छता महा अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य किया गया।











